- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दुर्गम गांवों में दिखी उम्मीद की...
Nagpur News: दुर्गम गांवों में दिखी उम्मीद की किरण,आदिवासी इलाकों में शिक्षा की लौ जगाने की पहल

- सेवा फाउंडेशन चला रहा उपक्रम
- बच्चों की छुपी प्रतिभा को भी सामने लाने के प्रयास
Nagpur News "हर बच्चे को मिले पढ़ने का हक’ इसी सोच के साथ सेवा फाउंडेशन ने नागपुर और विदर्भ के दूरस्थ आदिवासी इलाकों में शिक्षा की लौ जलाने की पहल की है। इस बार उनका फोकस मेलघाट के ऐसे गांव पर रहा, जहां न बिजली, पक्की सड़कें हैं और न मोबाइल नेटवर्क है। यहां बच्चों की आंखों में आज भी उजाले की आस बाकी है।
प्रतिभा को मिला मंच : लवादा, मांगिया, तांगडा, चोपान, खोपमार, फॉरेस्ट मालुर, खडीमाल, नवलगांव, चुनखडी, पाचडोंगरी और काटकुंभ इन 11 गांवों में जाकर 300 से ज़्यादा बच्चों को शैक्षणिक सामग्री दी गई। पेन, कॉपियां, ड्रॉइंग बुक्स और मोटिवेशनल गिफ्ट्स जब इन बच्चों के हाथों में पहुंचे, तो उनके चेहरे की मुस्कान ने हर चुनौती को पीछे छोड़ दिया। इस अभियान में सिर्फ पढ़ाई से जुड़ी सामग्री ही नहीं, बल्कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को भी सामने लाने के लिए पेंटिंग और खेल स्पर्धाएं भी रखी गईं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास आया और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। हर प्रतिभागी को गिफ्ट्स मिले और विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिए गए।
पढ़ाई से ही बदलेगा समाज : इस मुहिम का मकसद सिर्फ सहायता नहीं, बल्कि शिक्षा को बच्चों की जिंदगी का हिस्सा बनाना है। स्कूलों से जुड़े रहना, पढ़ाई में रुचि बढ़ाना और सपनों को उड़ान देना यही असली बदलाव की नींव है। पिछले आठ वर्षों से यह संगठन नागपुर और विदर्भ के सरकारी अस्पतालों में ज़रूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं, जांच, रक्तदान, एंबुलेंस सेवा और गरम भोजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ ही इन मरीजों के घरों में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है।
Created On :   10 July 2025 1:00 PM IST