Nagpur News: होटल राहुल आर्केड की पार्किंग में पुलिस का छापा, तीन एमडी तस्करों को दबोचा

होटल राहुल आर्केड की पार्किंग में पुलिस का छापा, तीन एमडी तस्करों को दबोचा
  • मध्य प्रदेश के फरार आरोपी की तलाश जारी
  • मादक पदार्थ विरोधी दस्ता परिसर में गश्त लगा रहा था
  • तीन एमडी तस्करों को दबोचा

Nagpur News. होटल राहुल आर्केट की पार्किंग में बुधवार सुबह पुलिस ने छापा मारा। तीन ड्रग्स तस्करों को दबोच लिया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे एमडी नामक ड्रग्स और अन्य माल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में समीर अरूण काले 23 वर्ष इंद्रायनी नगर दत्तवाड़ी, नीतेश प्रकाश सोनटक्के 19 वर्ष दत्तवाड़ी के ही गजानन सोसायटी और निखिल नरेश दमके 24 वर्ष रमाबाई आंबेडकर नगर जयताला निवासी है, जबकी मुख्य आरोपी अनिल बगदीराम सिसोदिया मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला अंतर्गत ग्राम कटिया निवासी फरार है।

बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे के दौरान अपराध शाखा का मादक पदार्थ विरोधी दस्ता परिसर में गश्त लगा रहा था। उस दौरान उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि एमआईडीसी टी-प्वाइंट स्थित होटल राहुल आर्केट की पार्किंग में तीन युवक खड़े हैं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने का बताया गया था। जिससे परिसर को घेर लिया गया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से जिपलॉक पन्नी में रखा 110 ग्राम एमडी पाउडर, नकद 2 हजार रुपए और तीन मोबाइल ऐसे कुल 6 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त किया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उक्त ड्रग्स फरार आरोपी अनिल से खरीदी किया है। उसने यह माल कहां से खरीदा इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन उल्लेखनीय है कि पूर्व में हुई कार्रवाई से कई बार खुलासा हुआ है कि मुंबई से थोक में ड्रग्स की तस्करी होती है।

ताजा कार्रवाई से प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश में उसका लोकेशन खंगाला जा रहा है। प्रकरण की गंभीरता से मध्य प्रदेश पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए उनका पहले का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। इस बीच दोपहर में गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित अदालत में पेश किया गया था। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में लिया गया है। पुलिस आयुक्त डॉ.रविंद्र सिंगल, सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अपर आयुक्त वसंत परदेशी, सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में निरीक्षक गजानन गुल्हाने, उपनिरीक्षक नागेश पुन्नावाड, अरविंद गडेकर, विवेक अढाउ, गणेश जोगेकर, अनुराग बांते, नीतिन सालुंके, अनुप यादव आदी ने कार्रवाई की है।

Created On :   9 July 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story