Shahdol News: एसईसीआर महाप्रबंधक ने कहा, रेलवे बोर्ड से कोई भी आदेश आता है तो उसे शीघ्र करते हैं पूरा

एसईसीआर महाप्रबंधक ने कहा, रेलवे बोर्ड से कोई भी आदेश आता है तो उसे शीघ्र करते हैं पूरा
  • निर्देश मिले तो नागपुर तक बढ़ेगी बिलासपुर ट्रेन
  • यात्री ट्रेनों की तरह संरक्षा निरीक्षण पर निकले एसईसीआर जीएम का सैलून भी दो घंटे की देरी से पहुंचा
  • मुंबई तक सीधी ट्रेन की सुविधा को नोट किया, कहा-इस दिशा में ठोस प्रयास करेंगे।

Shahdol News: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 18236 को उसलापुर से नागपुर तक विस्तार को लेकर रेलवे बोर्ड से आदेश आने के बाद भी एसईसीआर (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) महाप्रबंधक स्तर पर क्रियान्वयन में देरी के सवाल पर जीएम एसईसीआर तरूण प्रकाश ने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय से जो भी आदेश प्राप्त होते हैं उसे हम शीघ्र पूरा करते हैं। उल्लेखनीय है कि सांसद हिमाद्री सिंह ने कुछ माह पहले ही रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर इस ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने की मांग रखी है।

एसईसीआर के महाप्रबंधक शुक्रवार शाम शहडोल रेलवे स्टेशन पर जीएम सैलून से संरक्षा निरीक्षण पर पहुंचे। उनका निरीक्षण शुक्रवार सुबह झलवारा से प्रारंभ हुआ। इसमें शहडोल स्टेशन पर निरीक्षण दोपहर 3.30 बजे से प्रस्तावित रहा तो जीएम सैलून भी आम यात्री ट्रेनों की तरह 2 घंटे की देरी से शहडोल स्टेशन पर पहुंचा। 17 डिब्बों के सैलून में जीएम के साथ रेलवे जोन के अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी साथ रहे।

जीएम के देरी से शहडोल पहुंचने के कारण उनको समस्या बताने के लिए स्टेशन आए जनप्रतिनिधियों को इंतजार करना पड़ा। इनसे मुलाकात के बाद जीएम ने निरीक्षण प्रारंभ किया। यहां से अनूपपुर के लिए रवाना हुए।

सामने आ रहे नागरिक, पहली बार बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंंचे: शहडोल के नागरिक रेलवे में सुविधाओं को लेकर अब सामने आ रहे हैं। इसका नजारा शुक्रवार को दिखा। शहर से संभ्रात नागरिक पहली बार बड़ी संख्या में शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे जीएम के आने में विलंब हुआ तो दो घंटे तक इंतजार करते रहे। नागरिकों की एक ही मांग रही कि एसईसीआर द्वारा शहडोल की सुविधाओं में कटौती की जा रही है वह ठीक नहीं है। नागरिकों ने शहडोल की उपेक्षा से जीएम को अवगत भी कराया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, राजेंद्र सोनी, सुनील खरे, राजेश गुप्ता, सलीम खान, संदीप अग्रवाल, नवोद चपरा, दीपक गौतम, प्रकाश ओचानी, रमीत सिंह, अजय विजरा, चंद्रेश द्विवेदी, पूर्र्णेंद्र मिश्रा, सुशील शर्मा, नीलेश निगम, डीजी सिंह, पदम खेमका, बुढ़ार से प्रकाश ङ्क्षसह, नुरूल रंगरेज, ऋतुपर्ण दवे, मनोज जैन, अशोक जगवानी, मनीष चमडिय़ा व रतन सोनी सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक रेलवे स्टेशन पहुंचे।

रेलवे जीएम के निरीक्षण की खास बातें

>> मुंबई तक सीधी ट्रेन की सुविधा को नोट किया, कहा- इस दिशा में ठोस प्रयास करेंगे। उम्मीद है शहडोल के लाखों नागरिकों को यह सुविधा जल्द मिलेगी।

>> शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण को लेकर बोले कि मंजूरी मिल गई है। रैंप का निर्माण जरूर होगा। फिलहाल अमृत भारत स्टेशन से एफओबी निर्माण पर कहा कि रैंप का डिजाइन पास होने पर उसी में एक्सटेंशन किया जा सकता है।

>> वाशिंग पिट निर्माण कहा कि नागरिकों को ट्रेन व जरूरी सुविधाओं की मांग करनी चाहिए। रेलवे को लगेगा कि शहडोल में वाशिंग पिट का निर्माण जरूरी है तो बिना किसी डिमांड के बनवाएंगे और ट्रेनों की सफाई व मेंटेनेंस कर चलाने की तैयारी होगी।

>> ऐंताझर के आदिवासी बस्ती के रहवासियों को शहडोल-सिंहपुर चौथी लाइन निर्माण से आवागमन में परेशानी और अंडर ब्रिज निर्माण की मांग को संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए।

>> अमृत भारत स्टेशन निर्माण में लेटलतीफी पर कहा कि दिसंबर तक काम पूरा कर लिया जाएगा।

>> चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस को प्रतिदिन और पुराने समय पर चलाने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।

>> शहडोल स्टेशन पर डारमेट्री की सुविधा पर कहा ऑकलन करेंगें, जरूरी हुआ तो बनवाएंगे भी।

>> रेलवे यूनियन कर्मचारियों ने रेलवे अस्पताल में डॉक्टर की परेशानी से अवगत कराया, जिसे गंभीरता से सुना।

>> टिकट चेकिंग स्टॉफ का कोटा शहडोल से खत्म कर बिलासपुर शिफ्ट करने पर रेलवे यूनियन पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय नागरिकों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई। नागरिकों ने कहा इससे शहडोल का विकास प्रभावित होगा। निर्णय वापस लेने की मांग रखी गई।

उमरिया : छतरी लगाकर निरीक्षण, काम में लापरवाही पर ठेकेदार को लगाई फटकार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश संरक्षा निरीक्षण में उमरिया स्टेशन पहुंंचे तो तेज बारिश के दौरान छतरी लगाकर निरीक्षण किया। स्टेशन बाहर प्रवेश द्वार पर उमरिया नहीं लिखे जाने और शौचालय का काम पूरा नहीं होने सहित अन्य कार्यों में लापरवाही पर अमृत भारत स्टेशन का काम करवा रहे ठेकेदार के साथ ही निगरानी विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई।

जीएम ने खाली पड़े पार्किंग एरिया में पौध रोपण करने के निर्देश दिए। बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, अनुजा पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, एडवोकेट पुष्पराज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व रेलवे के जानकारों ने जीएम से मुलाकात की। कोरोना के पूर्व जिले के स्टेशनों में ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल करने की मांग रखी।

Created On :   10 July 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story