Shahdol News: नगर पालिका में भर्राशाही से नागरिकों को नुकसान और अध्यक्ष लिख रहे सीएम को चिट्ठी

नगर पालिका में भर्राशाही से नागरिकों को नुकसान और अध्यक्ष लिख रहे सीएम को चिट्ठी
  • यहां बैठे अधिकारी-कर्मचारी खुलेआम मनमानी करते हैं और जुगाड़ होने पर सब काम कर देते हैं।
  • नगर पालिका अध्यक्ष को इस व्यवस्था को ठीक करनी चाहिए।

Shahdol News: संभाग मुख्यालय में 6 जुलाई तो 6 घंटे बारिश के बाद लगभग 2 सौ घरों में जल भराव का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। घर व दुकान में पानी भरने से नागरिक गुस्से में हैं तो 8 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जरूरतमंद परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।

इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व महामंत्री कैलाश तिवारी ने बयान जारी कहा कि बारिश में शहर के दो सौ परिवारों को घर व दुकान में पानी भरने की समस्या का सामना करना पड़ा तो इसका सीधा दोष नगर पालिका में भर्राशाही पर जाता है।

यहां बैठे अधिकारी-कर्मचारी खुलेआम मनमानी करते हैं और जुगाड़ होने पर सब काम कर देते हैं। ऐसे कर्मचारियों के कारण ही नाला पर अतिक्रमण हुआ और पानी निकासी से आम नागरिकों को परेशानी हुई।

नगर पालिका अध्यक्ष को इस व्यवस्था को ठीक करनी चाहिए। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि शहर में ज्यादातर स्थानों पर नजूल की जमीन में अतिक्रमण हुआ है और नजूल की जमीन के मालिक कलेक्टर होते हैं। अब कलेक्टर ही ध्यान नहीं दे रहे हैं तो क्या कहा जाए।

Created On :   10 July 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story