- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जमीन विहीन लोगों को अतिक्रमण से...
Shahdol News: जमीन विहीन लोगों को अतिक्रमण से मुक्त भूमि पर मिलेगा आवास योजना का लाभ

- चिन्हित होंगे जर्जर भवन, जिससे बारिश में न हो हादसे
- शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
Shahdol News: बारिश के मौसम में जर्जर भवनों के अचानक गिरने से हादसे रोकने के लिए ऐसे भवनों को समय रहते चिन्हित किया जाएगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने दिए। कलेक्टर ने वर्षाकाल में नगरीय निकायों के आवागमन मार्गों के अवरोध हटाने, सडक़ों के गढ्ढे भराने, सेप्टिक टैंकों की नियमित साफ-सफाई कराने, पेयजल सप्लाई में जहां पाईप लाईन टूट गई हों की मरम्मत कराने, नालियों की सफाई के निर्देश दिए।
अमृत योजना फेज-1 तथा फेज-2 के कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। जो आवास अधूरे हैं उनकी सतत मानीटरिंग की जाए तथा उन्हें पूरा कराया जाए। फेज-2 के शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर संयुक्त टीम का गठन कर सत्यापन का कार्य पूरा किया जाए तथा उनके डीपीआर भी बनाए जाएं।
कलेक्टर ने कहा कि जिन हितग्राहियों के पास स्वयं की जमीन नहीं है लेकिन वे जरूरत मंद हैं उनके लिए अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है, वहां कॉलोनी विकसित कर योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया जाए।
सुरक्षा साधनों के साथ काम करें सफाईकर्मी
नगरीय निकायों की जिला सतर्कता समिति एवं सेनिटेशन अथारिटी समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई कार्य में संलग्न स्वच्छता मित्रों सुरक्षा साधन उपलब्ध करवाई जाए। उन्हे जूते, ग्लब्स, ड्रेस, परिचय पत्र सहित सफाई कार्य में लगने वाले सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएं।
सफाई मित्रों का नियमित मेडिकल चेकअप, आयुष्मान कार्ड, नामस्ते पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तथा आर्थिक तौर पर सामाजिक पुर्नवास हेतु बैंकों से ऋण आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका सिंह, डीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण तथा नगरीय निकायों के नगरपालिका अधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   1 July 2025 6:11 PM IST