Shahdol News: 6 घंटे की बारिश के बाद नागरिकों का गुस्सा फूटा तो नपा अध्यक्ष ने बुलाई समीक्षा बैठक

6 घंटे की बारिश के बाद नागरिकों का गुस्सा फूटा तो नपा अध्यक्ष ने बुलाई समीक्षा बैठक
  • पानी बहाव के रास्ते में मनमाने निर्माण ने बढ़ाई मुसीबत
  • अतिक्रमण कर निर्माण के कारण पानी बहाव प्रभावित हो रहा है, लेकिन बारिश में तोडफ़ोड़ उचित नहीं है।
  • शहडोल रेलवे स्टेशन ट्रैक पर भरा पानी, क्योंकि रेलवे फाटक पर नाला से पानी निकासी बंद

Shahdol News: शहर में रविवार प्रात: 3 बजे से सुबह 9 बजे तक 6 घंटे की बारिश के बाद लोगों के घर व दुकान में पानी भरा तो सोशल मीडिया में खुलकर गुस्से इजहार किया गया। इसका असर यह हुआ कि नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने आनन-फानन में सोमवार शाम 4 बजे स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। बैठक में पार्षद व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए तो एक बात खुलकर सामने आई कि शहर में कोई रसूख के दम पर तो कोई खुलेआम मनमानी कर पानी बहाव के रास्ते में निर्माण कर रहा है।

इसका खामियाजा तेज बारिश में आमनागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। शहर में ज्यादातर ऐसे स्थान हैं जहां से पानी बहना चाहिए वहां निर्माण हो गया। कुछ पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका के सीएमओ, इंजीनियर और दूसरे अधिकारी-कर्मचारी आखिर ऐसे निर्माण को क्यों मंजूरी दे रहे हैं?

नगर पालिका अध्यक्ष को आमजनों की समस्या से ज्यादा अतिक्रमणकारियों की तोडफ़ोड़ की चिंता- नगर पालिका में बारिश से उत्पन्न हुई स्थितियों की समीक्षा के बाद नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि नाला में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण कर निर्माण के कारण पानी बहाव प्रभावित हो रहा है, लेकिन बारिश में तोडफ़ोड़ उचित नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष के इस बयान पर नागरिकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि नगर पालिका अध्यक्ष को आम नागरिकों की परेशानी से ज्यादा अतिक्रमकारियों के निर्माण की चिंता है तो यह ठीक बात नहीं है।

ऐसे फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा

>> पटेल नगर में 6 तालाब ऐसे हैं जहां निर्माण हो गया। तालाब में निर्माण के दौरान राजस्व विभाग से लेकर नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौन चुप्पी साधे रहे। यहां एक बड़ा नाला था वहां अतिक्रमण का सिलसिला ऐसे चला कि नाली से भी संकरी हो गई। अब पानी भर रहा है तो आमजनों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

>> वार्ड क्रमांक 23 में कई स्थान ऐसे हैं, जहां पानी बहाव के रास्ते में बड़े निर्माण हो गए। कुछ निर्माण अभी भी चल रहे हैं। इससे कई गलियों में पानी भरने की स्थिति निर्मित हुई।

>> आशीर्वाद कॉलोनी में पानी निकासी के रास्ते को ही निर्माण कर बंद कर दिया गया, नतीजा कई घरों में पानी भरने से लोग परेशान हुए।

>> न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी बहाव के रास्ते में अतिक्रमण का निर्माण किया गया। नतीजा वार्ड 28 व 23 से आने वाले पानी के लिए रास्ता ही नहीं बचा और बारिश के बाद पानी अब लोगों के घर में भर रहा है।

>> गांधी चौक से सब्जी मंडी तक पानी निकासी के रास्ते में खुलकर मनमाना निर्माण हुआ। इसका नतीजा यह हुआ कि हर बारिश में गांधी चौक में पानी भर रहा है और आसपास के रहवासियों को परेशान होना पड़ता है।

शहडोल रेलवे स्टेशन ट्रैक पर भरा पानी, क्योंकि रेलवे फाटक पर नाला से पानी निकासी बंद

शहडोल रेलवे स्टेशन ट्रैक पर रविवार को दो फिट से ज्यादा जलभराव और पानी के बीच से बरौनी-गोंदिया व नर्मदा एक्सप्रेस निकालने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर पानी आखिर कैसे भरा। कारणों की पड़ताल में पता चला कि रेलवे स्टेशन का पानी नाला से मुडऩा नदी तक जाता है।

यहां बीच में पुरानी बस्ती रेलवे फाटक के समीप पाइप डालकर नाला की चौड़ाई कम कर दी गई। इतना ही नहीं पाइप में कचरा फंसने से पानी निकासी भी बंद है। सोमवार शाम यहां पानी निकासी नाममात्र की रही।

अमृत भारत ठेेकेदार ने पानी निकासी के रास्ते नहीं खोले- जानकार बताते हैं कि रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन का काम करवा रहे ठेकेदार ने पानी निकासी के रास्ते नहीं खोले हैं। इस कारण भी रविवार को स्टेशन में बाहर से लेकर अंदर ट्रैक तक पानी भरा। यहां पानी निकासी के लिए एक अंडरग्राउंड नाली पीछे को खुलता है। उसकी भी सफाई नहीं हुई और बारिश में पानी जमा हो गया।

सोमवार शाम बारिश से सडक़ों पर भरा पानी

शहर में बारिश से पानी भरने की समस्या दूर नहीं हो रही है। सोमवार शाम बारिश के बाद अहिंसा चौक में पानी भरने से वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। अहिंसा चौक से गुरूनानक चौक के बीच नाली का पानी सडक़ पर बहने के कारण भी दोपहिया वा पैदल चलने वाले नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार रात से सोमवार सुबह तक शहडोल के सोहागपुर तहसील में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है।

Created On :   10 July 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story