- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दो माह पुरानी टीपी में यूपी ले जाई...
Shahdol News: दो माह पुरानी टीपी में यूपी ले जाई जा रही थी लकड़ी

- केशवाही से हुई लोड, गोहपारू रेंज ने जाने दिया, देवलोंद में पकड़ाई
- इस फर्जीवाड़े के लिए पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।
Shahdol News: लकड़ी परिवहन में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। दो माह पुरानी ऑन लाइन टीपी से छेड़छाड़ करते हुए ट्रक से लकड़ी उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी, जिसे देवलोंद चेक नाका में वन विभाग ने पकड़ा। आश्चर्यजनक बात यह रही कि केशवाही रेंज से लोड हुई लकड़ी गोहपारू होते हुए निकली, लेकिन वन विभाग के नाका कर्मियों ने बकायदे सील लगाकर आगे जाने दिया।
मुख्य वनसंरक्षक आरके राय के निर्देशन एवं डीएफओ उत्तर श्रद्धा पन्द्रे व उपवनमंडलाधिकारी ब्यौहारी अंशज प्रताप सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में 20 अगस्त के तडक़े 3.35 बजे देवलोंद बैरियर में वाहन क्रमांक यूपी 3 एटी 7317 को रोका गया, जिसमें नीलगिरी की लकड़ी लोड थी। परीक्षण के दौरान वाहन में आनलाइन जारी टीपी परमिट नंबर 5537 दिनांक 19.08.2025 व अवधि भी 19.08.2025 दर्ज पाया गया।
बारीकी से चेक किया गया तो इसी नंबर की ऑन लाइन टीपी वाहन क्रमांक यूपी 71 एटी 1067 के लिए 13 जून 2025 को जारी हुई थी, जिसकी अवधि 15.06.2025 पाया गया। ऑन लाइन जारी टीपी में छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से परिवहन करते जाए जाने पर उक्त वाहन को उसमें लोड 16 नगर चट्टा सहित जब्त कर अवैध परिवहन का प्रकरण पीओआर क्रमांक 9384 दिनांक 20.08.2025 पंजीबद्ध किया गया। साथ ही इस फर्जीवाड़े के लिए पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।
इस कार्यवाही में एके निगम वनपरिक्षेत्राधिकारी पश्चिम ब्यौहारी, अरुणेन्द्र शेखर शुक्ला कार्यवाहक वनपाल, रामगोविन्द सिंह, शोमनाथ तिवारी, वनरक्षक सूर्यनारायण मिश्रा, बालेन्द्र त्रिपाठी, स्थायी कर्मी दयाराम सिंह की भूमिका रही।
दो रेंज की लापरवाही- इस मामले में केशवाही व गोहपारू रेंज की लापरवाही भी उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि केशवाही में किसी इंद्रकुमार उर्फ दशरथ के जरिए लकड़ी लोड कराई गई। जहां वन विभाग ने टीपी की पड़ताल जरूरी नही समझा। इसके बाद जब उक्त वाहन बीती रात गोहपारू के वन बैरियर से आगे बढ़ा तो वहां मौजूद कर्मियों ने रात 11.50 बजे शील लगाकर आगे जाने दिया। यदि गोहपारू में ही सर्तकता से चेक किया जाता तो उक्त ट्रक यहीं पकड़ा जा सकता था।
Created On :   21 Aug 2025 1:56 PM IST