- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पुलिस की यह कैसी कार्रवाई,...
Shahdol News: पुलिस की यह कैसी कार्रवाई, एमपीयूडीसी से एग्रीमेंटकर्ता का एफआईआर में नाम ही नहीं

- सीवर लाइन के लिए चल रहे काम के दौरान 2 बैगा मजदूरों की मौत का मामला
- सीवर लाइन के लिए खुदाई के दौरान दो बैगा मजदूरों की मौत मामले की जांच अभी चल रही है।
Shahdol News: शहडोल शहर के वार्ड क्रमांक एक कोनी मोहल्ला में 17 जुलाई की सुबह सीवर लाइन के लिए खुदाई के दौरान दो बैगा मजदूरों की मौत मामले में शहडोल पुलिस ने 5 दिन बाद एफआईआर दर्ज की तो काम के लिए सरकार से एग्रीमेंट करने वाले का नाम ही अलग कर दिया। शहर में सीवर लाइन खुदाई के लिए मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीयूडीसी) के चीफ इंजीनियर के साथ 30 नवंबर 2021 को मेसर्स पीसी स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. अहमदाबाद गुजरात की ओर से एमडी धीराज एस पटेल और ईडी भार्गव देशाई ने एग्रीमेंट किया।
शहर में काम को लेकर हुए अनुबंध में कंपनी की ओर से दोनों ने सुरक्षा उपाय अपनाने से लेकर सरकार द्वार तय मानकों के अनुरूप काम करने का अनुबंध किया। इस बीच 17 जुलाई की सुबह सीवर लाइन के गड्ढे में मिट्टी धंसने से मुकेश और महिपाल बैगा चपेट में आए तो समय रहते उन्हे बचाने में सुरक्षा उपायों में ही कमीं खली। हादसे के बाद ठेकेदार फर्म के कर्ताधर्ता पर एफआईआर दर्ज करने के लिए लगातार मांग उठी।
इस बीच सोहागपुर पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर आर राजू, नितेश मित्तल व राहुल साहू जैसे छोटे कर्मचारियों के साथ ही एमपीयूडीसी के सब इंजीनियर और सीवर लाइन ठेका कंपनी को मजदूर सप्लाई करने वाले ठेकेदार फर्म पूजा नायक ओदरी बकेली के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिसने अनुबंध किया उस पर होनी चाहिए एफआईआर : विधायक
विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि सीवर लाइन के लिए चल रहे काम में दो बैगा मजदूरों की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। इस मामले में सोहागपुर पुलिस को ठेकेदार फर्म के उन लोगों पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए, जिन्होंने एमपीयूडीसी के साथ अनुबंध किया है। छोटे कर्मचारियों पर एफआईआर की कोरमपूर्ति ठीक नहीं है।
एमपीयूडीसी जीएम ने कहा, बयान में बताया था अनुबंधकर्ता का नाम
एमपीयूडीसी के शहडोल महाप्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि सोहागपुर पुलिस ने बयान में हमने बताया कि था कि एमपीयूडीसी के साथ 30 नवंबर 2021 को मेसर्स पीसी स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. अहमदाबाद गुजरात की ओर से एमडी धीराज एस पटेल और ईडी भार्गव देशाई ने एग्रीमेंट किया था। अब पुलिस ने उनका नाम एफआईआर में कैसे दर्ज नहीं किया, यह विचारणीय पहलू है।
जांच चल रही है, जुड़ जाएगा नाम
सीवर लाइन के लिए खुदाई के दौरान दो बैगा मजदूरों की मौत मामले की जांच अभी चल रही है। ठेकेदार फर्म की ओर से अनुबंध करने वालों नाम आगे भी जुड़ सकता है।
-भूपेंद्रमणि पांडेय थाना प्रभारी सोहागपुर
Created On :   26 July 2025 2:39 PM IST