- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अंचल में रेल सुविधाओं के लिए सांसद...
Shahdol News: अंचल में रेल सुविधाओं के लिए सांसद से पहल की दरकार

- मुंबई सीधी ट्रेन और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के नागपुर तक विस्तार की मांग पर नागरिकों ने कहा
- रेल यात्री संघ के प्रतिनिधियों का भी मानना है कि सुविधाओं में विस्तार के लिए सांसद द्वारा ठोस पहल जरूरी है।
Shahdol News: ट्रेन क्रमांक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का उसलापुर से नागपुर तक विस्तार और शहडोल से मुंबई सीधी ट्रेन सुविधा की मांग पर शहर के नागरिकों ने सांसद हिमाद्री सिंह से पहल की दरकार पर जोर दिया। सांसद द्वारा संसद सत्र के दौरान रेलमंत्री से मुलाकात कर इन मांगों को प्रमुखता से रखने की बात कही गई थी।
शहडोल में रेल सुविधाओं के विस्तार में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर के अधिकारियों का रवैया उपेक्षापूर्ण होने के कारण भी रेल यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्री संघ के प्रतिनिधियों का भी मानना है कि सुविधाओं में विस्तार के लिए सांसद द्वारा ठोस पहल जरूरी है।
वाशिंग पिट के कारण अटक रही सुविधाएं
बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस को शहडोल से चलाने की मांग पर एसईसीआर रेलवे द्वारा शहडोल में वाशिंग पिट नहीं होने की समस्या बताई गई। जानकार बताते हैं कि शहडोल से नई ट्रेन चलाने में बड़ी समस्या वाशिंग पिट की है। चार जुलाई को एसईसीआर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश के सामने वाशिंग पिट की मांग रखने पर उन्होंने तकनीकी विषय बताकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया था।
दूसरी ओर नागरिकों द्वारा नई ट्रेन की मांग पर वाशिंग पिट नहीं होने की बात कही जा रही है। एसईसीआर रेलवे के अधिकारियों के ऐसे विरोधाभाषी बयानों को लेकर भी नागरिक शहडोल में सबसे पहले वाशिंग पिट निर्माण करवाने की बात कह रहे हैं।
सांसद से रेल सुविधाओं में विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने इस बारे में रेलमंत्री से मुलाकात कर जरूरी मांगों को प्रमुखता से रखने की बात कही है। पता करवाते हैं कि इस दिशा में बात कहां तक पहुंची।
-प्रकाश जगवानी पूर्व नपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि
रेल सुविधाओं में विस्तार से शहडोल संभाग में व्यवासायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इसके लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आकर सक्रियता से मांग रखनी चाहिए। ऐसे मामलों में सुस्त रवैया अपनाने से विकास पर असर पड़ेगा।
-राजेश गुप्ता व्यवसायी
सांसद के पीए से हमारी बात हुई थी। उन्होंने रेलमंत्री से मुलाकात के दौरान शहडोल से भी कुछ नागरिकों के साथ चलने की बात कही थी। सांसद से बात कर रेल सुविधाओं में यात्रियों की समस्या सामने रखेंगे।
-दीपक गौतम समाजसेवी
Created On :   7 Aug 2025 6:02 PM IST