- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सीवर लाइन के लिए खुदाई कर रहे दो...
Shahdol News: सीवर लाइन के लिए खुदाई कर रहे दो मजदूरों की मिट्टी धंसने से दबकर मौत

- हादसे के डेढ़ घंटे बाद शुरू हुआ बचाव अभियान
- दोनों शहडोल शहर से लगे कोटमा गांव के निवासी हैं।
- एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने में दो घंटे लगे
Shahdol News: शहडोल शहर के वार्ड क्रमांक एक कोनी में गुरूवार दोपहर 12.30 बजे सीवर लाइन के लिए खुदाई कर रहे दो मजदूरों की मिट्टी धंसने से दबकर मौत हो गई। मृतकों में 36 वर्षीय लालू बैगा और 37 वर्षीय दादू बैगा शामिल हैं। दोनों शहडोल शहर से लगे कोटमा गांव के निवासी हैं। सीवर के लिए पाइप लाइन डालने जेसीबी से खुदाई के बाद लगभग चार मीटर गहराई में दोनों मजदूर मिट्टी की सफाई कर रहे थे, तभी किनारे का हिस्सा धंसक गया और दोनों मजदूर दब गए।
मजदूरों को निकालने के लिए आसपास के लोग रस्सी बांधकर नीचे उतरे कि अचानक बगल से मिट्टी का बड़ा हिस्सा फिर धंसक गया। इस दौरान बचाने वाला युवक तो किसी तरह से निकल गया पर पर दोनों मजदूर मिट्टी में दबते चले गए।
हादसा संभागीय मुख्यालय में होने के बाद भी बचाव अभियान डेढ़ घंटे बाद दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुआ। एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) ढाई बजे पहुंची। दोपहर तीन बजे कलेक्टर-एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। शाम 5.30 बजे एक मजदूर का शव नजर आया।
जून में ठेका समाप्त, फिर भी चल रहा था काम
शहडोल में सीवर लाइन के लिए 172 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट का ठेका गुजरात के अहमदाबाद की पीसी स्नेहल ग्रुप को दिसंबर 2021 में मिला। काम मार्च 2024 में पूरा होना था। काम की गति धीमी होने के बाद भी मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीयूडीसी) ने जून 2025 तक एक्सटेंशन दिया।
यहां अवधि समाप्त होने के एक माह बाद भी ठेका कंपनी काम करवा रही थी। इस पर एमपीयूडीसी के शहडोल जिला प्रबंधक विजय सिंह का कहना है कि एक्सटेंशन नहीं मिला पर टरमिनेशन पत्र भी नहीं आया है।
सुलगते सवाल
- काम के दौरान इमरजेंसी में बचाव के लिए ठेका कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार के संसाधनों का इंतजाम नहीं किया गया?
- दोनों मजदूर मिट्टी में दबे तो बचाव का पहला प्रयास प्रारंभ होने में ही डेढ़ घंटे लगे?
- हादसा संभाग मुख्यालय में हुआ, इसके बाद भी एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने में दो घंटे लगे?
Created On :   18 July 2025 1:51 PM IST