Shahdol News: सायरन की आवाज से खेत में उतारी कार, मिला 30 लाख का गांजा

सायरन की आवाज से खेत में उतारी कार, मिला 30 लाख का गांजा
  • तस्करी: आरोपी फरार, सीधी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
  • पुलिस द्वारा उक्त घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
  • मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें 294 पैकेटों मेंं भरा गांजा मिला।

Shahdol News: सीधी थाना पुलिस ने एक कार से 30 लाख रुपए मूल्य का 3 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है। बीती रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस को आरोपी नहीं मिले। पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा की खेप आने वाली है। पुलिस ने रास्ते में नाकेबंदी लगाई। बताया जा रहा है कि कार क्रमांक सीजी 10 बीई 9319 के पीछे एक एम्बुलेंस आ रही थी, जिसने आगे जाने के लिए सायरन बजाया।

आगे जा रही कार चालक को लगा कि पुलिस पीछा कर रही है, इस डर से उसने कार को खेतों की ओर उतार दिया, लेकिन कीचड़ में कार का पहिया फंस गया और आगे नहीं बढ़ पाई। इस घटनाक्रम के होते-होते सुबह उजाला हो चुका था।

आसपास के लोग कीचड़ में फंसी कार निकालने के लिए पहुंचे, जिन्हें देख कार में सवार लोग भाग निकले। शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें 294 पैकेटों मेंं भरा गांजा मिला। जिसका वजन कराने पर 301.75 किलोग्राम रहा।

गांजा व कार जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा उक्त घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   26 July 2025 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story