Shahdol News: सरकारी धन की बर्बादी का उदाहरण बने शहर में होने वाले ज्यादातर निर्माण

सरकारी धन की बर्बादी का उदाहरण बने शहर में होने वाले ज्यादातर निर्माण
  • करोड़ों के निर्माण, पानी निकासी का इंतजाम नहीं
  • एक ही स्थान पर पानी जमा होने से मच्छर भी पनप रहे हैं।
  • नागरिकों की माने तो यहां ज्यादातर निर्माण सरकारी धन की बर्बादी से ज्यादा और कुछ नही है।

Shahdol News: शहर के अलग-अलग जगहों की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं कि लाखों-करोड़ों रुपए के सडक़ व नाली निर्माण में पानी निकासी तक का इंतजाम नहीं है। इससे सडक़ों पर कीचड़ और गंदगी की भरमार है।

निर्माण में यह कमीं सीधे तौर पर इंजीनियरिंग पर सवाल खड़े करती है। नागरिकों की माने तो यहां ज्यादातर निर्माण सरकारी धन की बर्बादी से ज्यादा और कुछ नही है। निर्माण की खामियां ऐसे भी समझ सकते हैं कि बारिश थमने के कई-कई दिनों तक सडक़ कीचड़ जमा रहता है।

एक ही स्थान पर पानी जमा होने से मच्छर भी पनप रहे हैं। जिससे मलेरिया व डेंगू जैसी घातक बीमारी का खतरा बना रहता है।

Created On :   10 July 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story