- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- झाड़ फूंक से विकलांगता दूर करने 35...
Shahdol News: झाड़ फूंक से विकलांगता दूर करने 35 हजार की ठगी

- गोहपारू पुलिस ने नहीं सुनी, एसपी के निर्देश पर दो माह बाद मामला दर्ज
- धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Shahdol News: विकलांगता जैसी विकृति को झाड़ फूंक के जरिए ठीक कर देने का झांसा देकर जालसाजों ने एक ग्रामीण युवक को ठगी का शिकार बना डाला। ठग 35 हजार रुपए नकद के अलावा 60 किलो चना, बकरा और अन्य सामान लेकर रफू चक्कर हो गए। जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के बरेली गांव निवासी दिव्यांग महेंद्र सिंह अपने पिता का इलाज कराने जिला अस्पताल आया था।
यहांं दो महिलाएं और एक पुरुष ने महेंद्र को झाडफ़ूंक और विशेष इलाज के जरिए उसकी विकलांगता को पूरी तरह ठीक करने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर उसने 35 हजार रुपये नगद, एक बकरा, 35 किलो चना, कंबल और शराब की बोतल इलाज के नाम पर उन्हें दे दिया। रुपए सामान लेकर वे चले गए, फिर नहीं लौटे। जो मोबाइल नंबर दिया था, वह लगा ही नहीं।
परेशान होकर महेंद्र गोहपारू थाने पहुंचकर घटना बताई, लेकिन उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। कई बार थाने गया इसके बाद भी पुलिस ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। थक-हारकर महेंद्र एसपी के पास पहुंचा और पूरी घटना बताई। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए।
इस प्रकार पूरे दो माह बाद आखिरकार गोहपारू पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Created On :   21 Aug 2025 1:41 PM IST