- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रेल सुविधाओं के विस्तार में अफसरों...
Shahdol News: रेल सुविधाओं के विस्तार में अफसरों के दोहरे रवैये से ज्यादा नुकसान

- तकनीकी विषय बताकर वाशिंग पिट नहीं बनाने वाले रेल अधिकारी नई ट्रेन चलाने में इसी सुविधा की कमीं को बता रहे हैं बड़ी बाधा
- इस मुद्दे पर शहडोल से एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भोपाल और दिल्ली जाएगा।
Shahdol News: शहडोल रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट निर्माण को तकनीकी विषय बताकर दरकिनार करने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अधिकारी शहडोल से नई ट्रेन चलाने की मांग पर वाशिंग पिट नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं। एसईसीआर के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश 4 जुलाई को शहडोल पहुंचे तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन क्रमांक 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस को शहडोल तक विस्तार और शहडोल से मुंबई व्हाया कटनी, जबलपुर, खंडवा नई ट्रेन चलाने की मांग रखी।
इन मांगों के जवाब में महाप्रबंधक कार्यालय से 15 जुलाई को नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जगवानी को बतौर सांसद प्रतिनिधि जवाब आया तो कहा गया कि शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक रखरखाव (वाशिंग पिट) की सुविधा नहीं होने के कारण नई ट्रेन चलाने से अन्य ट्रेन का शहडोल से विस्तारीकरण संभव नहीं है।
जवाब पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जगवानी ने बताया कि स्थानीय नागरिक जब शहडोल स्टेशन पर वाशिंग पिट बनाने की मांग रखते हैं तो रेलवे के अधिकारी नकार देते हैं और वाशिंग पिट नहीं होने की बात कहकर नई ट्रेन चलाने मेें अस्मर्थता जताते हैं। रेल अधिकारियों का यह रवैया सही नहीं है।
इस मुद्दे पर शहडोल से एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भोपाल और दिल्ली जाएगा। भोपला में विधायक के साथ मुख्यमंत्री और दिल्ली में सांसद के साथ रेलमंत्री से मिलकर शहडोल की समस्या प्रमुखता से रखेंगे।
शहडोल की प्रमुख मांग
- ट्रेन क्रमांक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को उसलापुर से नागपुर तक विस्तार किया जाए।
- शहडोल से मुंबई नई ट्रेन चलाई जाए और चेन्नई-बिलासपुर का विस्तार शहडोल तक किया जाए।
- शहडोल रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण किया जाए, जिससे नई ट्रेन चलाने में असुविधा नहीं हो।
- शहडोल रेलवे स्टेशन पर रैंप निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाए।
Created On :   26 July 2025 2:43 PM IST