Nagpur News: उद्यमी से करोड़ों की ठगी, चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

उद्यमी से करोड़ों की ठगी, चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों ने अंजाम दिया
  • 12.5 करोड़ का निवेश करने पर 35 प्र.श. मुनाफे का दिया झांसा

Nagpur News निवेश के नाम पर नागपुर के एक बड़े उद्यमी को करीब 10 करोड़ रुपए से ठगा गया है। घटना को एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों ने अंजाम दिया है। कलमना थाने में दर्ज इस मामले की जांच-पड़ताल अपराध शाखा का आर्थिक विभाग कर रहा है।

35 प्रतिशत पार्टनरशिप : पुलिस के अनुसार स्थानीय उद्यमी कमल अग्रवाल से आरोपी समीर अब्दुल हुसैन लालानी (51), उसकी पत्नी हिना लालानी (47), पुत्र अलीशान लालानी सभी बांद्रा और प्रकाश भोसले (सभी कल्याण मुंबई निवासी) ने निवेश का झांसा देकर ठगी की है। आरोपियों ने उन्हें बताया था कि उनका रॉयल ड्राईफ्रूट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कारोबार है। इसमें निवेश करने पर ज्यादा लाभ होगा। आरोपियों ने 12.5 करोड़ का निवेश करने पर कंपनी में 35 प्रतिशत की पार्टनरशिप देने का वादा किया था।

9.38 करोड़ ट्रांसफर किए : झांसे में आने से उद्यमी ने जनवरी से जून 2023 के बीच में 4.5 करोड़ रुपए आरोपियों के खाते में ट्रांसफर िकए थे। उसके बदले में आरोपियों ने उद्यमी को फर्जी दस्तावेज सौंपे। नुकसान होने पर इसमें 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाकर देने का वादा भी किया गया। झांसे में आ कर उद्यमी ने आरोपियों को 9.38 करोड़ रुपए दे दिए। लेकिन उन्हें इससे कोई लाभ नहीं हुआ। ठगे जाने का एहसास होने पर मामले की शिकायत की गई थी। जांच के दौरान ठगे जाने की पुष्टि हो गई। उद्यमी की कंपनी के अधिकारी सचिन डवले की शिकायत पर मामला दर्ज िकया गया। करोड़ों का लेन-देन होने की इसकी जांच अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को सौंपी गई है।


Created On :   12 July 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story