स्वास्थ्य/चिकित्सा: चूरू के पीडीयू मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डाॅक्टरों को पांच महीने से नहीं मिला वेतन

चूरू के पीडीयू मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डाॅक्टरों को पांच महीने से नहीं मिला वेतन
चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से डॉक्टर परेशान हैं। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेतन देने की गुहार लगाई।

चूरू, 6 अगस्त (आईएएनएस)। चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से डॉक्टर परेशान हैं। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेतन देने की गुहार लगाई।

मेडिकल कालेज में कार्यरत इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि पांच महीने से वह हर परिस्थिति में मेहनत के साथ मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन उन पर ध्यान नहीं दे रहा है।

इंटर्न डाॅक्टर हिमांशु शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने खर्च के लिए पैसे घर वालों से लेने पड़ते हैं। वह कहते हैं,“ पीडीयू मेडिकल कॉलेज से पास आउट होने के बाद इस अस्पताल में काम करते हमें पांच महीने से ज्यादा समय हो गया है। हमको अभी तक वेतन नहीं मिला है। बार-बार पता करने पर बताया जाता है कि अभी दो से तीन महीनों का समय और लगेगा। हम आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। हमारी इस समस्या का निवारण हो नहीं हो रहा है। हमने इसके विषय में कई बार शिकायत की है। मेडिकल कालेज प्रशासन से हमारा अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमारे वेतन का भुगतान किया जाए।”

मेडिकल कॉलेज की ही दूसरी इंटर्न डॉक्टर प्राची मेडिकल कॉलेज द्वारा वसूली जा रही महंगी फीस का हवाला देते हुए कहती हैं कि पांच महीनों से हम यहां बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं। हमको 10 से 20 हजार सैलरी मिलती है, वह भी नहीं दी गई है। हम लोगों से हर साल आठ-दस लाख की फीस ली जाती है, लेकिन हमको देने के समय इनके पास पैसे खत्म हो जाते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2024 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story