राजनीति: एनडीए के नेताओं ने कहा, पीएम जब भी बिहार आते हैं ढेर सारी सौगात लाते हैं

पूर्णिया,15 सितंबर(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार दौरे पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 36,000 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। एनडीए नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी जब भी दौरे पर आते हैं, तो ढेर सारी सौगात साथ में लाते हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने भव्य आयोजन के बावजूद, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, मुस्लिम समुदाय का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, हजारों करोड़ की सौगात देकर जाते हैं। बिहार के विकास के प्रति पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों समर्पित हैं।
बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी पूर्णिया की धरती पर आए हैं और बड़ी सौगात दी है। वंदे भारत एक्सप्रेस समेत, करीब 40 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में बिहार तेजी से विकास कर रहा है। पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। उन्होंने भरोसा जताया कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा पीएम मोदी बिहार को सब कुछ दे रहे हैं। वे जब भी बिहार आते हैं, उनका विजन बिहार के विकास का ही होता है। बिहार में डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास हो रहा है।
भाजपा नेता विजय खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उपहारों की बौछार कर दी है। लोग इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया गया है और 3 करोड़ लोगों को पक्का घर देने का काम जारी है। हर गरीब को पक्का मकान देना हमारा लक्ष्य है और जब तक यह पूरा नहीं होता, मैं चैन से नहीं बैठ सकता।
पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि इसका टर्मिनल भवन केवल पांच महीने में बनकर तैयार हुआ। एनडीए सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास हो रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 9:31 PM IST