राष्ट्रीय: मप्र में कांग्रेस बनाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोकसभा का रोडमैप

मप्र में कांग्रेस बनाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोकसभा का रोडमैप
मध्य प्रदेश में कांग्रेस राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोकसभा चुनाव का रोडमैप बनाने की तैयारी में है। राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस के प्रमुख नेता संबंधित लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं जहां से न्याय यात्रा गुजरेगी।

भोपाल, 31 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोकसभा चुनाव का रोडमैप बनाने की तैयारी में है। राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस के प्रमुख नेता संबंधित लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं जहां से न्याय यात्रा गुजरेगी।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से प्रारंभ हो चुकी है, जो मध्य प्रदेश में फरवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रवेश करेगी। यह यात्रा प्रदेश के नौ जिले मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम तथा झाबुआ के अंतर्गत आने वाले सात लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। कांग्रेस नेता की इस यात्रा से पहले सक्रिय हैं और वरिष्ठ नेता उन क्षेत्रों का दौरा कर लोकसभा वार बैठक भी करने वाले हैं।

इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार चार फरवरी से सात फरवरी तक ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल का लोकसभा चुनाव एवं राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा हेतु संयुक्त दौरा करेंगे।

ये तीनों प्रमुख नेता ग्वालियर में गुना, भिंड लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे और ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना लोक सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। उसके बाद ये नेता उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे।

वहीं उज्जैन में ही उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।

अपने प्रवास के दौरान तीनों नेता छह फरवरी को भोपाल में भोपाल लोकसभा स्तरीय, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा, राजगढ़, देवास, विदिशा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के अलावा विधायक दल की बैठक लेंगे।

ये नेता सात फरवरी को भोपाल में भारत जोड़ो में न्याय यात्रा समन्वय समिति की बैठक लेंगे, प्रदेश युवक कांग्रेस, प्रदेश सेवादल, महिला कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और विभाग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे।

राज्य की लोकसभा सीटों की स्थिति पर गौर किया जाए तो राज्य में कुल 29 लोकसभा सीटें है, इनमें से 28 पर भाजपा का कब्जा है, सिर्फ छिंदवाड़ा सीट की कांग्रेस के पास है। दोनों ही दल आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Jan 2024 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story