राष्ट्रीय: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पंजाब के लिए बड़े राहत पैकेज की अपील

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब आपदा को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने अपील की कि केंद्र सरकार राज्य में नुकसान का शीघ्र आकलन करवाए और एक व्यापक राहत पैकेज प्रदान करे।
राहुल गांधी ने पत्र के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मैं आपको पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बारे में लिख रहा हूं। अपनी हालिया यात्रा के दौरान मैंने इस भयावह तबाही और उसकी मानवीय कीमत देखी। 4 लाख एकड़ से ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो गई है और 10 लाख से ज्यादा जानवर मारे गए हैं। लाखों लोग, जिनमें से ज्यादातर हाशिए पर पड़े समुदायों से हैं, अपने घर खो चुके हैं। बाढ़ ने निकट भविष्य में जमीन के बड़े हिस्से को खेती के लायक नहीं रहने दिया है। आज भी हजारों एकड़ जमीन जलमग्न है और गांवों का संपर्क टूटा हुआ है।
पत्र में कहा गया है कि इस संकट की गंभीरता के बावजूद मैंने मानवता का सर्वोत्तम उदाहरण देखा। समुदाय उन लोगों के साथ एकजुट हुए जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया था। लोगों ने अजनबियों के लिए अपने घर खोले और जो कुछ भी उनके पास था, उसे बांट दिया। उनकी उदारता और मदद के प्रति प्रतिबद्धता, जो अक्सर बहुत बड़ा व्यक्तिगत जोखिम उठाकर भी होती है, सराहनीय थी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपए की शुरुआती राहत पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है। अनुमान है कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस संकट के लिए और भी ज्यादा ठोस प्रतिक्रिया की जरूरत है। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह नुकसान का शीघ्र आकलन करके एक व्यापक राहत पैकेज प्रदान करे।
राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब फिर उठ खड़ा होगा। उनकी इस मुश्किल घड़ी में हमें पंजाब के हर किसान, हर जवान और हर परिवार को यह भरोसा दिलाना होगा कि भारत उनके साथ खड़ा है। हमें एकजुट होकर उनके भविष्य के पुनर्निर्माण में हर संभव मदद करनी होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2025 11:23 PM IST