राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवालिया निशान है भाजपा सांसद कंगना रनौत

राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवालिया निशान है भाजपा सांसद कंगना रनौत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं से विदेशी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात न कराने का दावा कर एक राजनीतिक बहस छेड़ी है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने राहुल गांधी के दावे को सिर्फ राजनीति करार दिया। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता की देशभक्ति पर भी सवाल खड़े किए।

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं से विदेशी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात न कराने का दावा कर एक राजनीतिक बहस छेड़ी है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने राहुल गांधी के दावे को सिर्फ राजनीति करार दिया। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता की देशभक्ति पर भी सवाल खड़े किए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "अगर राहुल गांधी खुद की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से कर रहे हैं, तो मेरी उन्हें यही सलाह है कि उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए, तभी वह उनके जैसे बन सकते हैं।"

कंगना रनौत ने प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए कहा, "देश के प्रति उनकी (राहुल गांधी) भावना पर सवालिया निशान है। भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिशें हो रही हैं, चाहे वह देश में दंगे कराना हो या 'टुकड़े' करने की साजिशें, यह सवाल खड़े करती हैं।"

विपक्ष के नेताओं को विदेशी प्रतिनिधिमंडल से न मिलने देने पर भाजपा सांसद ने कहा, "सरकार के कुछ अपने फैसले होते हैं।"

वहीं, भाजपा सांसद बृज लाल ने कहा कि सरकार सब कुछ प्रोटोकॉल के हिसाब से करती है। उसी प्रोटोकॉल के तहत रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं। इसलिए काम प्रोटोकॉल के हिसाब से ही होगा। राहुल गांधी इसमें सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।

भाजपा सांसद भीम सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसी दृष्टांत के साथ राहुल गांधी बोलते तो बातों को गंभीरता से लिया जाता। पिछले समय में कोई ऐसा दृष्टांत नहीं है। विदेश से आने वाले लीडर्स का अपना एक शेड्यूल होता है। उसके अनुसार प्रोटोकॉल का पालन होता है।

भीम सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सिर्फ हंगामा करते हैं। उन्हें जहां बोलना चाहिए, वह वहां नहीं बोलते।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story