Share Market Closing Bell: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 158 अंकों की तेजी, निफ्टी 26000 के पार बंद हुआ

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 158 अंकों की तेजी, निफ्टी 26000 के पार बंद हुआ
भारतीय शेयर बाजार आज (04 दिसंबर 2025, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 158.51 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 85,265.32 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.75 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत बढ़कर 26,033.75 पर बंद हुआ।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में आज (04 दिसंबर 2025, गुरुवार) रौनक लौटी और यह बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 158.51 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत बढ़कर 85,265.32 पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.75 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत बढ़कर 26,033.75 पर बंद हुआ।

वहीं सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें टीसीएस, टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और ट्रेंट के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे। इनमें मारुति, इटरनल, कोटक बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और एसबीआई के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

निफ्टी की कंपनियों में टेक महिन्द्रा, एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, एसबीआई लाइफ और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर इंडिगो, रिलायंस, हिंडालको, मारुति और टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

बात करें भारतीय रुपया की तो, बुधवार को इसमें बीते बंद के मुकाबले 21 पैसे की बढ़त देखने को मिली और यह 89.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि, बीते दिन बुधवार को यह 90.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो कि नया रिकॉर्ड स्तर है।

आपको बता दें कि, आज सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 120.11 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत गिरकर 84986.70 पर खुला था। वहीं निफ्टी 36.35 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत गिरकर 25949.65 पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (03 दिसंबर 2025, बुधवार) बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी और शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 31.46 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत बढ़कर 85,106.81 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 46.20 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,986.00 पर बंद हुआ था।

Created On :   4 Dec 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story