लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

लोकसभा चुनाव  उत्तर प्रदेश में 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए चुनाव आयोग संजीदा है। 16 मार्च से 30 अप्रैल तक पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 4,694 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए गए।

लखनऊ, 1 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए चुनाव आयोग संजीदा है। 16 मार्च से 30 अप्रैल तक पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 4,694 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए गए।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 30 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक व्यक्तियों के 2 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 25,514 लोगों को पाबंद किया गया। साथ ही 167 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 127 कारतूस बरामद कर सीज किए गए।

उन्होंने बताया कि सघन जांच के लिए 438 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1,827 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में 26,27,735 लोगों को पाबंद किए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिनमें से 22,36,435 लोगों को पाबंद किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 8,317 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8,384 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 455 बम बरामद कर सीज किए गए। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 3,559 केंद्रों पर रेड डाली गई और 157 केंद्रों को सीज किया गया।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2024 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story