राजनीति: राजस्थान हंगामे के बीच मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक पास, सदन में जमकर लगे नारे

राजस्थान हंगामे के बीच मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक पास, सदन में जमकर लगे नारे
राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बीच मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

जयपुर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बीच मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

सोमवार को कांग्रेस विधायकों की कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग पर वेल में नारेबाजी जारी रही, जिससे सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। लंच के बाद दोपहर 2 बजे सदन शुरू होते ही कांग्रेस विधायक वेल में आ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे।

सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक लगातार हंगामा कर रहे थे। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधेयक पर चर्चा शुरू कराई, लेकिन सिर्फ दो विधायक ही अपनी बात रख पाए। शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और सादुलपुर से भाजपा विधायक मनोज न्यांगली ने मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक पर विचार व्यक्त किए। कांग्रेस का हंगामा न रुका, जिस पर स्पीकर ने उन्हें सीट पर लौटकर चर्चा में भाग लेने को कहा, लेकिन कांग्रेस विधायक कानून व्यवस्था पर चर्चा की जिद पर अड़े रहे।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "हम निवेदन कर रहे हैं, कृपया एक दिन कानून व्यवस्था पर चर्चा करा दो।"

स्पीकर ने विधेयक को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को सीट पर जाने को कहा, लेकिन हंगामा न थमने पर इसे ध्वनिमत से पारित घोषित कर दिया।

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राजस्थान की 8 करोड़ जनता इनका यह व्यवहार देख रही है। विधानसभा की परंपरा का सम्मान न करना, बिना वजह वेल में आकर पर्चे लहराना और एक-दूसरे का विरोध करना, यह सब जनता देख रही है। कांग्रेस के पास न कोई विजन है न कोई मुद्दा। वे सिर्फ हो-हल्ला मचाते हैं। इससे उनकी संस्कृति का पता चलता है।"

जोगाराम पटेल के अलावा अन्य भाजपा विधायकों ने भी वेल में आकर "कांग्रेस हाय-हाय" के नारे लगाए। हंगामा बढ़ने पर स्पीकर देवनानी ने सदन को दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दिया। कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस विधायक वेल में ही बैठे रहे।

वहीं, विपक्ष का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, जबकि सत्ताधारी दल इसे राजनीतिक ड्रामा बता रहा है। सदन में शांति बहाल होने पर आगे की कार्यवाही संभव है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Sept 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story