आईपीएल 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी
मुल्लांपुर,13 अप्रैल (आईएएनएस) राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 27वें मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह कप्तानी सैम करन संभालेंगे। करन ने टॉस के बाद कहा, "शिखर को चोट लगी है इसी कारण मैं कप्तानी कर रहा हूं। हम भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते, लेकिन अब हमें बड़ा स्कोर बनाना होगा। शशांक और आशुतोष के साथ मध्यक्रम काफ़ी शानदार है। शिखर की जगह अथर्व तायड़े आए हैं, लिविंगस्टन की भी वापसी हुई है।"
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "पिच अच्छी दिख रही है और हम फ़ायदा लेना चाहेंगे। टीम के रूप में हमने कोई लक्ष्य नहीं रखा है और केवल प्रदर्शन पर फोकस है। हमारी टीम अच्छा गेम दिखा रही है।पिछले मैच में भले हार मिली, लेकिन हमने अंत तक काफ़ी अच्छा खेला था। लगभग 5-6 खिलाड़ी चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं। हमारे लीजेंड्स बटलर और अश्विन बाहर हैं और उनकी जगह रोवमैन पॉवेल तथा तनुष कोटियन आएंगे।"
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियन, युजवेंद्र चहल, आवेश ख़ान
इंपैक्ट सब : यशस्वी जायसवाल, टॉम कोह्लर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक
पंजाब किंग्स: अथर्व तायड़े, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा
इंपैक्ट सब: राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विधवत कवेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 April 2024 7:24 PM IST