बॉलीवुड: महिलाओं को किसी लेबल में नहीं बांधती ‘रंगीन’ राजश्री देशपांडे

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘रंगीन’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है। मुख्य अभिनेत्री राजश्री देशपांडे ने इस प्रोजेक्ट की खासियत बताते हुए कहा कि यह सीरीज महिलाओं को किसी लेबल में नहीं बांधती, बल्कि उनकी मुश्किलों को उजागर कर उन्हें खास अंदाज में पेश करती है।
‘रंगीन’ सीरीज 25 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
सीरीज में राजश्री के किरदार का नाम नैना है। उन्होंने कहा, “रंगीन सिर्फ एक रिश्तों का ड्रामा नहीं है, बल्कि यह हमारे दिल और दिमाग की उलझनों का आइना है। नैना की चाहत, उसकी तलाश और सामाजिक बंधनों से परे जाने की इच्छा ने मुझे आकर्षित किया। यह सीरीज महिलाओं को साधारण लेबल में नहीं बांधती, बल्कि उन्हें उनकी खामियों, खोज और इंसानी भावनाओं के साथ पेश करती है।”
उन्होंने आगे कहा, “लेखक अमरदीप गल्सिन और आमिर रिजवी ने इस कहानी को बिना डर और संवेदनशीलता के साथ लिखा है। उनकी बातचीत ने मुझे नैना के किरदार को सिर्फ निभाने नहीं, बल्कि जीने का मौका दिया। मैं चाहती हूं कि दर्शक इसे देखकर खुद को इसमें महसूस करें।”
‘रंगीन’ का निर्माण कबीर खान और रजत कपूर ने मिलकर किया है, जबकि इसे अमरदीप गल्सिन और आमिर रिजवी ने लिखा और कोपल नाइथानी व प्रांजल दुआ ने निर्देशित किया है। इस अपकमिंग सीरीज में राजश्री देशपांडे के साथ विनीत कुमार सिंह, तारक रैना और शीबा चड्ढा अहम भूमिकाओं में हैं।
ट्रेलर में आदर्श (विनीत कुमार सिंह) की जिंदगी में आए उथल-पुथल को कॉमेडी के साथ दिखाया गया है। पत्नी नैना की बेवफाई का पता चलने के बाद वह बदले लेने का इरादा रखता है।
विनीत ने कहा, “आदर्श का किरदार बहुत मानवीय है। यह कहानी हास्य और संवेदनशीलता के साथ विश्वासघात के सफर को पेश करती है। लेखकों ने सीरीज की कहानी को शानदार ढंग से लिखा है।”
सह-लेखक अमरदीप गल्सिन ने बताया, “रंगीन एक संवेदनशील और कॉमेडी से भरपूर मजेदार कहानी है, जो रिश्तों, शक्ति और भावनात्मक जरूरतों को अलग अंदाज में दिखाती है।”
आमिर रिजवी ने बताया कि एक न्यूज आर्टिकल ने इस सीरीज की प्रेरणा दी, जो सतह के नीचे छिपी जिंदगियों और पहचानों को उजागर करती है। यह सीरीज दर्शकों को हंसाएगी और भावुक भी करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2025 1:45 PM IST