राज्यसभा में उठा प्रदूषण का मुद्दा, कांग्रेस सांसद बोलीं- डॉक्टर दे रहे हैं दिल्ली छोड़ने की सलाह
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। पहले दिल्ली की सर्दियां गुदगुदाती थीं, लेकिन अब सर्दी का मौसम आते ही दिल्ली में भयंकर व जहरीला प्रदूषण छा जाता है, जोकि स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। यह बात गुरुवार को राज्यसभा में कही गई। राज्यसभा में कहा गया कि डॉक्टर सर्दियों में दिल्ली छोड़ देने की सलाह तक दे रहे हैं। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने यह जानकारी रखी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बहुत ही गंभीर विषय बन गया है। बीते 10 वर्षों से दिल्ली प्रदूषण के कारण कराह रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम लोग जहरीली हवा ले रहे हैं। देश के लगभग 60 प्रतिशत जिले प्रदूषित हवा की चपेट में हैं। उन्होंने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा कि पहले दिल्ली में हल्की ठंड होने पर लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकला करते थे, लेकिन अब डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि यदि आप खर्च वहन कर सकते हैं तो सर्दियों में दिल्ली छोड़कर कहीं और चले जाएं।
उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों से यह हो रहा है कि दीपावली के बाद डॉक्टर दिल्ली में न रहने की सलाह देते हैं।
रंजीत रंजन ने राज्यसभा में कहा कि कुछ लोग तो इस सलाह को मानते हुए दिल्ली छोड़ सकते हैं, लेकिन दिल्ली के सभी पौने तीन करोड़ लोग दिल्ली छोड़कर कैसे जाएंगे? यहां नौकरी करने वाले, कॉलेज जाने वाले, और स्कूल जाने वाले दिल्ली के लोग दिल्ली छोड़कर कैसे जा सकते हैं? उन्होंने श्रमिकों का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि दिल्ली का सामान्य वायु प्रदूषण सूचकांक 300 होता है, तो ऐसे में निर्माण कार्य में लगे श्रमिक जिस स्थान पर काम कर रहे हैं वहां का वायु प्रदूषण सूचकांक 1000 होता है।
उन्होंने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि वायु प्रदूषण के कारण करीब 17 लाख व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में वायु प्रदूषण से 17 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने वायु प्रदूषण के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक या टहलने को डॉक्टर मना कर रहे हैं। वहीं, वायु प्रदूषण के कारण खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में आने के लिए मना किया जा रहा है। उन्हें प्रैक्टिस करने या दौड़ने आदि के लिए मना किया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस स्थिति के लिए हम सब लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस सदन में बैठा हुआ हर एक सदस्य इस प्रदूषण के लिए दोषी है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रही कि केवल आप दोषी हैं, बल्कि हम सब इसके लिए दोषी हैं, यह हम सब की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा और स्वस्थ पानी जो हमें प्रकृति देती है, आज हमने उसे भी दूषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर हमें नि:शुल्क स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी जैसी चीजें देता है, लेकिन हम उसको भी प्रदूषित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदूषण प्रकृति की गलती नहीं है, बल्कि यह मानवीय गलती है। उन्होंने कहा कि इस मानवीय भूल को हम सब लोगों को मिलकर सुधारना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 8:19 PM IST












