राजनीति: राजनीति में हिंसात्मक टिप्पणी गलत, पटककर मारना हो या डुबाकर, आतंकियों को मारो रामदास आठवले

राजनीति में हिंसात्मक टिप्पणी गलत, पटककर मारना हो या डुबाकर, आतंकियों को मारो  रामदास आठवले
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को भाषा विवाद पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को निंदनीय बताया।

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को भाषा विवाद पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को निंदनीय बताया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी दोनों ही पक्षों की तरफ से नहीं होनी चाहिए। अगर किसी को समुद्र में पटक-पटक कर मारने का इतना ही शौक है, तो पाकिस्तान की सीमा पर जाओ और वहां आतंकवादियों को मारो। यहां हिंसा नहीं होनी चाहिए। मैं समझता हूं कि भारतीय राजनीति में इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। महाराष्ट्र में शांति बनी रहनी चाहिए। हिंसा किसी भी मामले का समाधान नहीं हो सकती है।

‘सामना’ को दिए साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे की ओर से चुनाव आयोग को ‘पत्थर’ बताए जाने की रामदास आठवले ने निंदा की और कहा कि यह ठीक नहीं है। अगर चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी के नाम को बदला, तो यह नियमों के अनुरूप किया गया था। एकनाथ शिंदे के पास दो तिहाई बहुमत था। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने उनके हक में फैसला लिया। इसके अलावा, मैं समझता हूं कि अगर उद्धव ठाकरे महायुति के साथ आ जाते, तो उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता, जैसा कि वर्तमान में करना पड़ा है।

महाराष्ट्र मे जारी भाषा विवाद का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिसमें मांग की गई कि भाषा विवाद के नाम पर हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पर रामदास आठवले ने कहा कि निश्चित तौर पर ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जो भाषा विवाद के नाम पर कानून-व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं और सरेआम हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि महाराष्ट्र में किसी भी प्रकार की हिंसा स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर कोई हिंसात्मक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। महाराष्ट्र में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से भाषा के नाम पर हिंसा हो रही है, वो ठीक नहीं है। महाराष्ट्र में सभी लोगों को मराठी सीखने का हक है। लेकिन, किसी के भी साथ मारपीट नहीं होनी चाहिए।

साथ ही, उन्होंने यूके में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच पर भी टिप्पणी की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमने उनके कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए। हमने सामरिक मोर्चे पर पाकिस्तान को परास्त किया। अब एक बार फिर से हमें पाकिस्तान को परास्त करने का मौका मिला है। लेकिन, मैं समझता हूं कि कई बार हमें खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए।

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की ओर से चार्जशीट दाखिल करने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अपने बहनोई को समर्थन करने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पैसा कमाना गलत बात नहीं है। लेकिन, अगर किसी ने गलत तरीके से पैसा कमाया है, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और इस दिशा में जांच करने के लिए कोई भी जांच एजेंसी स्वतंत्र है।

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल का इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने पर रामदास आठवले ने कहा कि अब इसी तरह इनकी ताकत कम होती जाएगी। अब यह गठबंधन आने वाले दिनों में भारतीय राजनीति में अप्रासंगिक हो जाएगा। इसकी विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story