राष्ट्रीय: झारखंड में सरकार बनाने का दावा लेकर फिर राजभवन जाएंगे चंपई सोरेन, शाम 5.30 बजे का मिला वक्त

झारखंड में सरकार बनाने का दावा लेकर फिर राजभवन जाएंगे चंपई सोरेन, शाम 5.30 बजे का मिला वक्त
झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता चंपई सोरेन सरकार बनाने का दावा लेकर गुरुवार की शाम एक बार फिर राजभवन जाएंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें 5.30 बजे का वक्त दिया है। चंपई सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता भी रहेंगे।

रांची, 1 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता चंपई सोरेन सरकार बनाने का दावा लेकर गुरुवार की शाम एक बार फिर राजभवन जाएंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें 5.30 बजे का वक्त दिया है। चंपई सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता भी रहेंगे।

चंपई सोरेन ने बुधवार की रात को भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को गठबंधन के 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र के साथ सरकार बनाने की दावेदारी पेश की थी।

राज्यपाल ने कहा था कि इस संबंध में वह जल्द ही निर्णय लेंगे। करीब 16 घंटे तक राजभवन से बुलावा मिलने का इंतजार करने के बाद चंपई सोरेन ने गुरुवार दोपहर करीब दो बजे राज्यपाल को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद ही मेरे नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है।

हमने 47 विधायकों के समर्थन के दावे और 43 विधायकों की साइन का समर्थन पत्र आपको सौंपा है। 43 विधायक बुधवार को राजभवन के गेट के बाहर भी खड़े थे। पिछले 18 घंटों से राज्य में कोई सरकार नहीं है। इससे असमंजस की स्थिति है। आग्रह है कि सरकार बनाने के लिए हमें बुलाया जाए।

चंपई सोरेन ने यह भी कहा है कि राज्यपाल अगर संतुष्ट होना चाहें तो सभी 43 विधायक राजभवन पहुंच सकते हैं।

बहरहाल, इस पत्र के बाद राजभवन की ओर से चंपई सोरेन को शाम 5.30 बजे मुलाकात का वक्त दिया गया है। यदि उनका दावा स्वीकार किया गया तो आज ही उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Feb 2024 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story