खेल: रणजी ट्रॉफी में मुंबई रिकॉर्ड 48वीं बार फाइनल में
मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का फैसला हो चुका है। शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत मुंबई की टीम ने तमिलनाडु पर पारी और 70 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की।
पहली पारी में घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने तमिलनाडु को महज 146 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया था।
इसके बाद मुश्किल में फंसी टीम ने शार्दुल ठाकुर की शतकीय पारी के दम पर 378 रन बनाकर 232 रन की बड़ी बढ़त बनाई। दूसरी पारी में भी तमिलनाडु की टीम फ्लॉप रही और पूरी टीम महज 162 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
2015/16 सीजन में अपना 41वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली मुंबई को अब विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता का इंतजार है, जो इस समय नागपुर के वीसीए स्टेडियम में चल रहा है।
खिताबी भिड़ंत 10 से 14 मार्च के बीच मुंबई में होगा, जिसका संभावित स्थान वानखेड़े स्टेडियम है।
नागपुर में यश राठौड़ के नाबाद 97 और अक्षय वाडकर के 77 रनों की मदद से विदर्भ के बल्लेबाजों ने मेजबान टीम के लिए तीसरे दिन का अंत 343/6 पर किया, जिससे मध्य प्रदेश पर उनकी बढ़त 261 रनों की हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 March 2024 7:37 PM IST