विज्ञान/प्रौद्योगिकी: 2026 की पहली छमाही में आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ मुकेश अंबानी

2026 की पहली छमाही में आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ  मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो 2026 की पहली छमाही में अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) पेश करेगी। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को दी।

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो 2026 की पहली छमाही में अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) पेश करेगी। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को दी।

अंबानी ने कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कहा, "आज मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।"

उन्होंने कहा कि जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में आ सकता है, हालांकि, यह सभी जरूरी एप्रूवल के आधीन है।

एजीएम में अंबानी ने आगे कहा कि अपने ऑपरेशन शुरू करने के 10 वर्षों के अंदर जियो के यूजर्स की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, "अब से बस एक हफ्ते बाद, जियो राष्ट्र सेवा के अपने 10वें वर्ष में प्रवेश करेगा। पीछे मुड़कर देखें तो ये वर्ष भारत के डिजिटल इतिहास में सबसे गौरवशाली रहे हैं।"

उन्होंने शेयरधारकों को बताया कि जियो परिवार के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ को पार कर गई है, जो अटूट विश्वास और समर्थन का प्रतीक है।

आरआईएल के चेयरमैन ने कहा कि जियो की साहसिक डीप-टेक पहलों ने भारत में तकनीकी क्रांति को गति दी और हमारे प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन की रीढ़ बन गई।

जियो की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि जियो ने भारत में कहीं से भी हर जगह के लिए वॉयस कॉल मुफ्त कर दी है और आम भारतीयों के लिए अपने मोबाइल पर वीडियो देखना और डिजिटल भुगतान करने को एक आदत बना दिया है और जियो ने आधार, यूपीआई, जनधन, डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर जैसे भारत के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी और एक आत्मविश्वास से भरी नई पीढ़ी को सशक्त बनाया।

इन उपलब्धियों के कारण जियो का वित्तीय प्रदर्शन हर गुजरते साल के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

अंबानी ने कहा, "जियो की आय वित्त वर्ष 25 में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,28,218 करोड़ रुपए (15 अरब डॉलर) हो गई है। वहीं, ईबीआईटीडीए 64,170 करोड़ रुपए (7.5 अरब डॉलर) था। ये आंकड़े इस बात के प्रमाण हैं कि जियो ने पहले ही कितना बड़ा मूल्य सृजित कर दिया है, और आगे भी वह और अधिक मूल्य सृजित करने वाला है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Aug 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story