अपराध: महाराष्ट्र सीएसएमटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में निकली अफवाह

महाराष्ट्र सीएसएमटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में निकली अफवाह
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर बम रखा है और जल्द ही धमाका होगा। धमकी भरे कॉल के बाद जीआरपी पुलिस को संपर्क किया गया, जिसके बाद जीआरपी और बम स्क्वायड ने जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं पाया गया।

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर बम रखा है और जल्द ही धमाका होगा। धमकी भरे कॉल के बाद जीआरपी पुलिस को संपर्क किया गया, जिसके बाद जीआरपी और बम स्क्वायड ने जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं पाया गया।

मुंबई रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये कोई चकमा देने वाला कॉल हो सकता है, लेकिन कॉल को गंभीरता से लेकर हमने जांच की, पर कुछ नहीं मिला। अब कॉलर की तलाशी की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की देर रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी से हड़कंप मच गया था। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आया था। कॉल के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी।

अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा था कि मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम है और कुछ देर में ब्लास्ट होने वाला है। इस तरह के धमकी भरे कॉल आते ही मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। मुंबई पुलिस और बम स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची और घंटों तक जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग फोन नंबरों से यह धमकी भरे कॉल आए थे। दावा किया गया था कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके किए गए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई में इस तरह की धमकी दी गई हो। हाल के दिनों की बात करें तो 21 जुलाई को भी मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। बाद में यह फर्जी करार दी गई। मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी 'इम्मानुएल सेकरन' नाम की ईमेल आईडी से मिली थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story