राजनीति: पंजाब जालंधर पश्चिम सीट के विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज, मतगणना जारी
चंडीगढ़, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब की एकमात्र विधानसभा सीट जालंधर पश्चिम के लिए शनिवार को मतगणना शुरू हो गई। इस सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आप, कांग्रेस और भाजपा के बीच है।
बीते बुधवार यानि 10 जुलाई को यहां 54.98 प्रतिशत मतदान हुआ था।
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। अब वह भाजपा के उम्मीदवार के रूप में फिर से मैदान में हैं।
जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा सीट दोआबा क्षेत्र को दलितों का गढ़ माना जाता है।
सत्तारूढ़ आप ने भाजपा के बागी मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने जालंधर की पूर्व वरिष्ठ उप महापौर और पांच बार पार्षद रहीं सुरिंदर कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
अप्रैल 2023 में भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए भगत कद्दावर भाजपा विधायक और पंजाब सरकार में मंत्री रहे चुन्नी लाल भगत के बेटे हैं।
वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बिंदर कुमार को समर्थन दिया है।
खेल सामान के निर्माण के लिए दुनिया भर में मशहूर इस सीट पर जाति अहम फैक्टर है।
बता दें, राज्य में अपनी शानदार जीत के दो साल बाद ही लोकसभा चुनाव में आप सरकार को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। पार्टी ने हाल ही में संपन्न संसदीय चुनावों में 13 में से महज तीन सीट जीत पाई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 9:33 AM IST