अपराध: गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
ग्रेटर नोएडा, 7 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गृह मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक स्टेलर जीवन सोसायटी के सामने पार्क में टहलने गए थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग का शव ग्रीन बेल्ट में एक बेंच पर मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारे की तलाश कर रही है।
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित जीवन स्टेलर हाउसिंग सोसायटी के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट में लगभग 68 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का नाम हरि प्रकाश है और वह जीवन स्टेलर हाउसिंग सोसायटी में रहते थे। बुजुर्ग गृह मंत्रालय से सेवानिवृत हुए थे। डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीति भी मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त के बाद पीड़ित परिजनों को सूचना दी गई।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले को लेकर डीसीपी सुनीति का कहना है कि एक शव हमें ग्रीन बेल्ट पार्क में बेंच पर मिला। पुलिस छानबीन कर रही है। मृतक के सिर पर जख्म का निशान था। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 4:11 PM IST