ऋषिकेश निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा दिल्ली का युवक, तलाश जारी

ऋषिकेश निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा दिल्ली का युवक, तलाश जारी
दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक गुरुवार रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र के निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा नदी में जा गिरा। हादसा करीब 10:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। शुक्रवार सुबह तक सर्चिंग जारी रही, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।

ऋषिकेश, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक गुरुवार रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र के निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा नदी में जा गिरा। हादसा करीब 10:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। शुक्रवार सुबह तक सर्चिंग जारी रही, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस और एसडीआरएफ के अनुसार, युवक की पहचान हेमंत सोनी (31) के रूप में हुई है। वह दिल्ली में हौज खास इलाके के कटवारिया सराय के निवासी है। हेमंत दो दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने गया था।

रात को तीनों लक्ष्मण झूला के पास बजरंग सेतु पर टहल रहे थे। यह पुल कांच का निर्माणाधीन ब्रिज है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

इस दौरान हेमंत पुल के अधूरे हिस्से पर चढ़ गया, जहां शीशे का काम पूरा नहीं हुआ था। इसी दौरान पैर फिसला और तेज बहाव वाली गंगा नदी में जा गिरा।

दोस्तों ने तुरंत शोर मचाकर मदद मांगी, लेकिन अंधेरे और नदी के उफान के कारण वे कुछ कर नहीं सके। सूचना पर लक्ष्मण झूला थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

एसडीआरएफ के मुताबिक, रात में ही सर्चिंग शुरू की गई थी। टीम ने खोजी कुत्तों, ड्रोन और राफ्ट का इस्तेमाल किया, लेकिन तेज धारा के कारण सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह अभियान फिर से तेज कर दिया गया है। नदी के डाउनस्ट्रीम इलाकों में भी तलाश की जा रही है।

लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलों पर रेलिंग और चेतावनी के बोर्ड लगे हैं, लेकिन पर्यटक अक्सर जोखिम ले लेते हैं। जिला प्रशासन ने पहले भी फोटो खिंचवाने या सेल्फी लेने वालों को चेतावनी दी थी। पुलिस ने दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Oct 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story