दुर्घटना: महाराष्ट्र वाशिम में ट्रक और बस की टक्कर में दो की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल

वाशिम, 23 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कारंजा-शेलूबाजार रोड पर पेडगांव फाटा के पास ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से छह यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
यह हादसा तब हुआ जब कारंजा से शेलूबाजार की ओर जा रही एक बस की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही कारंजा, शेलूबाजार और मंगरूलपीर से सभी उपलब्ध एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं। स्थानीय पुलिस और राहत टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को बचाने का काम शुरू किया।
गंभीर रूप से घायल 25 यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 6 यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, और डॉक्टर उनकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
वाशिम पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टक्कर के लिए कौन जिम्मेदार था। ट्रक चालक के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2025 3:09 PM IST