अफगानिस्तान में सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर मौत, 8 घायल

अफगानिस्तान में सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर मौत, 8 घायल
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सैयद तैयब हमद ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

काबुल, 18 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सैयद तैयब हमद ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

यह हादसा सोमवार शाम उस समय हुआ, जब एक क्लिनिक की महिला कर्मचारियों को ले जा रहा वाहन सामने से आ रही एक कार से टकरा गया। टक्कर में एक महिला डॉक्टर और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में क्लिनिक की छह महिला कर्मचारी, एक बच्चा और ड्राइवर सहित कुल आठ लोग घायल हुए।

यह पिछले तीन दिनों में पूर्वी अफगानिस्तान में रिपोर्ट हुई दूसरी बड़ी दुर्घटना है।

इससे पहले नंगरहार के पड़ोसी लाघमान प्रांत में रविवार को हुए एक हादसे में छह यात्रियों की मौत और तीन घायल हो गए थे। यह दुर्घटना काबुल से पूर्वी प्रांतों को जोड़ने वाले हाइवे पर तब हुई जब एक यात्री वाहन सड़क से फिसलकर नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई।

दक्षिणी अफगानिस्तान के जाबुल में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हुए। यह हादसा व्यस्त काबुल-कंधार हाइवे पर हुआ जहां दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

परवान प्रांत के सियागरद जिले में एक कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत और दो घायल हुए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने इस हादसे में लापरवाही से ड्राइविंग को कारण बताया और दोनों वाहनों के ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story