अपराध: कैश जब्ती मामले में तमिलनाडु भाजपा नेता सीबी-सीआईडी के सामने हुए पेश
चेन्नई, 5 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले नेल्लई एक्सप्रेस में सवार तीन लोगों से 3.99 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव विनयगम बुधवार को सीबी-सीआईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए।
ऐसे आरोप लगे कि जब्त किए गए रुपये वोटरों को बांटे जाने थे, ताकि वह भाजपा के पक्ष में वोट करें।
मामले में अधिकारियों ने केशव विनयगम को पहले ही बुलाया था। तब उन्होंने कहा था कि वह चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे।
इस मामले की जांच कर रही सीबी-सीआईडी की टीम अब भाजपा नेता से पूछताछ कर रही है। जांच दल ने अब तक मामले में 15 लोगों से पूछताछ की है।
केशव विनयगम ने पहले इस मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस सरवणन ने उन्हें अंतरिम राहत देने इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह एक हाई-प्रोफाइल राजनेता हैं और अदालत उन्हें राहत नहीं दे सकती।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jun 2024 7:29 PM IST