राष्ट्रीय: हरियाणा के करनाल में सरदार पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन

हरियाणा के करनाल में सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
हरियाणा के करनाल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के साथ विधायक मौजूद रहे।

करनाल, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के साथ विधायक मौजूद रहे।

स्पीकर हरविंदर कल्याण ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेने पहुंचे सभी खिलाड़ियों और लोगों को देश की अखंडता और एकता की शपथ दिलाई। वहीं, अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भी 'रन फॉर यूनिटी' में हिस्सा लिया।

देश में बिखरी रियासतों को जोड़कर एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पूरा देश याद कर रहा है। उनकी जयंती 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाता है।

इस बीच, करनाल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों युवक, युवतियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस दौरान विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, स्पीकर हरविंदर कल्याण ने लोगों को संबोधित भी किया।

उन्होंने कहा, ''आज का दिन बहुत ही खास है। हम सब जानते हैं कि देश की आजादी के समय किस प्रकार से जब ब्रिटिश इस देश को छोड़कर गए, तो देश के अंदर विभाजन का बीज बोकर गए थे। उनकी मंशा थी कि देश को छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन, बाद में इस देश का क्या हाल होगा। उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। 500 से ज्यादा रियासतें, राजा-रजवाड़े, इन सभी को एक सूत्र में बांधकर वास्तव में देश को एकजुट करने का काम किसी ने किया, तो वो लौह पुरुष सरदार पटेल ही थे।''

उन्होंने कहा, ''सरदार पटेल के राजनीतिक कौशल से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है। आज के इस कार्यक्रम में हम सभी को यह संकल्प लेना है कि देश की एकता-अखंडता पर कोई आंच ना आए।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Oct 2024 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story