राजनीति: मौलानाओं के दबाव में हैं उद्धव ठाकरे संजय निरुपम

मौलानाओं के दबाव में हैं उद्धव ठाकरे  संजय निरुपम
शिवसेना (यूबीटी) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा वक्फ बोर्ड और धार्मिक स्थलों के संबंध में दिए बयान को लेकर संजय निरुपम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा वक्फ बोर्ड और धार्मिक स्थलों के संबंध में दिए बयान को लेकर संजय निरुपम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

संजय निरुपम ने कहा, “अगर उद्धव ठाकरे ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया होता, तो देश का हिंदू उनके साथ होता, लेकिन उन्होंने इसका विरोध करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि वे मौलनाओं के दबाव में हैं। उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए। वे अब मुस्लिम वोटों के लिए लाचार हो चुके हैं।”

उन्होंने कहा, “अब उद्धव ठाकरे को एक नया सहयोगी मिल चुका है, वो हैं ओवैसी साहब की पार्टी एआईएमआईएम। ओवैसी की पार्टी और यूबीटी के बीच एक नया चुनावी समीकरण बनना शुरू हुआ है। इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।”

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में कहा कि वो किसी को भी वक्फ बोर्ड की संपत्ति और हिंदुओं के धार्मिक स्थल पर हाथ नहीं लगाने देंगे। यह किसी बोर्ड का सवाल नहीं है, बल्कि मंदिरों का मामला है। जैसा कि शंकराचार्य ने कहा कि केदारनाथ मंदिर का 200 किलो सोना चोरी हुआ था, तो मैं मांग करता हूं कि इसकी जांच होनी चाहिए।

बीते दिनों केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया था। यह विधेयक वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी और पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से था। विधेयक में वक्फ की ओर से संपत्ति के दावों की जांच करने और बोर्ड में महिलाओं को शामिल करने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया था। केंद्र सरकार ने दावा किया था कि मुस्लिम समुदाय की ओर से उठ रहे सवालों को ध्यान में रखते हुए लोकसभा में यह विधेयक लाने का फैसला किया गया था। वहीं, वक्फ बिल पर विस्तारपूर्वक चर्चा के लिए इसे संसद की संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज द‍िया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2024 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story