राजनीति: संजय निरुपम ने किया नामांकन, लोगों से किए लुभावने वादे

संजय निरुपम ने किया नामांकन, लोगों से किए लुभावने वादे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी हैं। आज नामांकन का आखिरी दिन था। कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कई उम्मीदवार यह दावा और वादा करते हुए भी दिखे कि अगर जनता उन्हें विजयी बनाएगी, तो वो जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए ही फैसले लेंगे।

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी हैं। आज नामांकन का आखिरी दिन था। कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कई उम्मीदवार यह दावा और वादा करते हुए भी दिखे कि अगर जनता उन्हें विजयी बनाएगी, तो वो जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए ही फैसले लेंगे।

इसी बीच, शिवसेना नेता संजय निरुपम भी आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने गोरेगांव दिंडोशी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर वो चुनाव जीतने में सफल रहे, तो जनता के हित में कई कदम उठाएंगे।

उन्होंने कहा, “आज मैंने नामांकन दाखिल किया है। यह निश्चित तौर पर मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महायुति के अन्य नेताओं ने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं दिंडोशी की जनता से यही कहना चाहूंगा कि बहुत ही योग्य व्यक्ति आपके बीच आ रहा है, जिसके पास जनता की सेवा करने के साथ ही प्रशासनिक अनुभव भी है। ऐसे में आपके लिए यह अच्छा मौका है कि आप उसे सेवा का मौका दें।"

उन्होंने कहा, "मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा। विशेष तौर पर मौजूदा समय में लोग पानी और सड़क की समस्या से त्रस्त हो चुके हैं। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अगर मैं चुनाव जीतने में सफल रहा, तो आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा, क्योंकि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है और उसके हितों का हमें मान रखना चाहिए।”

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2024 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story