राजनीति: देश के लोकतंत्र को मजबूत करेगा मतदाता पुनरीक्षण भाजपा विधायक संजय उपाध्याय

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जारी राजनीतिक बहस के बीच अपनी बात रखी। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मतदाता पुनरीक्षण के फायदें गिनाए और कहा कि चुनाव के दौरान आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि फर्जी मतदाता मतदान करते हैं। इसे देखते हुए मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि किसी को भी मतदाता पुनरीक्षण से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बिहार में कुछ राजनीतिक दल ऐसा करके राजनीतिक लाभ अर्जित करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा विधायक ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि अब मतदाता पुनरीक्षण को पूरे देश में कराए जाने की तैयारी है। मैं चुनाव आयोग के इस कदम का स्वागत करता हूं। निश्चित तौर पर इस प्रक्रिया से फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करने में आसानी होगी। अगर वैध मतदाता ही मतदान सूची में रहेंगे, तो इस देश का लोकतंत्र मजबूत रहेगा।
वहीं, चुनाव के बहिष्कार के संदर्भ में सवाल किए जाने पर संजय उपाध्याय ने कहा कि अर्बन नक्सल हमेशा देश के खिलाफ अपने आकाओं को खुश करने के लिए काम करते आए हैं। लेकिन, अब हमने इसका दमन करने की दिशा में कदम उठाए हैं। पिछले 11 सालों से इस देश में एक ऐसी सरकार काम कर रही है, जो लोकतंत्र के सिद्धांतों के आधार पर काम करती है। भारत का लोकतंत्र मजबूत है। कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए आम जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, उनके नापाक इरादे पूरे नहीं होने होंगे।
उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया था, तब भी लोगों ने लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने दिया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जाकर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेकर देश के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने यह संदेश दिया कि कोई भी लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ नहीं जा सकता है।
उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि इस बार भी वहां हमारी सरकार बनने जा रही है। जिस तरह से वहां पर विपक्षी दल के नेता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार का हश्र महाराष्ट्र जैसा होगा, इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार भी बिहार में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।
साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत छवि को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भारत किसी के आगे झुकता नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के दौरान तब संपूर्ण विश्व के कल्याण की बात की, जब चीन जैसे देशों की नीति विनाशकारी थी। ऐसी स्थिति में लोगों ने वैश्विक मंच पर पीएम मोदी की अहमियत को महसूस किया। भारत का हाल ही में यूके के साथ भी समझौता हुआ है, जिससे व्यापार को गति मिलेगी। आज का भारत किसी के दबाव में आकर समझौता नहीं करता है, बल्कि सबसे पहले अपने हितों को सर्वोपरि रखता है।
वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा ऐसा लगता था कि इस देश में हमेशा से ही उसकी सरकार रहने वाली है। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। समय बदला और आज की तारीख में देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में है। इतने दिनों तक पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री रहकर न केवल रिकॉर्ड बनाया, बल्कि हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2025 7:32 PM IST