राजनीति: ‘आप’ प्रत्याशी संजीव झा ने किया मतदान, कहा- दिल्ली की जनता चुनेगी अच्छी सरकार

‘आप’ प्रत्याशी संजीव झा ने किया मतदान, कहा- दिल्ली की जनता चुनेगी अच्छी सरकार
दिल्ली के बुराड़ी स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा ने मतदान किया और वहां उपस्थित लोगों से वोटि‍ंग की अपील की। इस दौरान संजीव झा ने चुनाव प्रक्रिया में कुछ सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि कुछ कमियां हैं, जिन्हें सुधारने की जरूरत है।

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के बुराड़ी स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा ने मतदान किया और वहां उपस्थित लोगों से वोटि‍ंग की अपील की। इस दौरान संजीव झा ने चुनाव प्रक्रिया में कुछ सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि कुछ कमियां हैं, जिन्हें सुधारने की जरूरत है।

साथ ही, संजीव झा ने नत्थूपुरा स्कूल में बनाए गए पिंक बूथ का भी जिक्र किया, जहां महिला मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा को सरल बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है।

संजीव झा ने भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिंग बूथ के बाहर डमी ईवीएम मशीन रखी गई है, जिसे कुछ लोग भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने इस घटना को चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन बताया और आयोग से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की अपील की। आप प्रत्‍याशी ने कहा कि लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो अपने मतदान के माध्यम से अच्छी सरकार का चयन करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में आपका विचार बहुत मायने रखता है। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग एक अच्छी सरकार बनाने की दिशा में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।झा ने कहा कि मैं समझता हूं कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है। वह एक ऐसी सरकार का चयन करेगी, जो सभी लोगों के हितों का ध्यान रखेगी।

जब उनसे पूछा गया कि इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी, तो वो इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस बार वोटिंग परसेंटेज पहले से अच्छा होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story