बॉलीवुड: न्यूयॉर्क को आखिर क्यों '96 किलो वजन' वाला शहर बुलाती हैं सारा अली खान

न्यूयॉर्क को आखिर क्यों 96 किलो वजन वाला शहर बुलाती हैं सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमेरिका के न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं। इस शहर को वह '96 किलो वजन' वाला शहर बुलाती हैं।

मुंबई, 24 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमेरिका के न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं। इस शहर को वह '96 किलो वजन' वाला शहर बुलाती हैं।

सारा ने न्यूयॉर्क ट्रिप से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप और रेड शॉर्ट्स के साथ स्नीकर्स में अपनी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की।

फोटो में वह कॉफी पीते हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उस शहर में वापस आना शानदार है, जहां मेरा वजन 96 किलो था।"

एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद किया, जब वह न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं और तब उनका वजन 96 किलो था। पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज (पीसीओडी) की वजह से उनके लिए वजन घटाना काफी मुश्किल था।

सारा ने 'कॉफी विद करण' के छठे सीजन में इस बारे में खुलकर बात की।

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले, सारा ने कार्डियो, पिलेटीज और योग जैसे रेगुलर वर्कआउट किए और उसके बाद वजन कम करने के लिए सिंपल डाइट फॉलो की।

सारा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 2018 की फिल्म 'केदारनाथ' से इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' में नजर आई।

फोर्ब्स इंडिया ने 2019 के लिए टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी की जिसमें सारा 66वें नंबर पर थीं। वह 'लव आज कल', 'कुली नंबर 1', 'अतरंगी रे', 'गैसलाइट', 'जरा हटके जरा बचके', 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' जैसी फिल्में कर चुकीं हैं।

एक्ट्रेस जल्द ही अनुराग बासु की मल्टीस्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगी। ये फिल्म अब 13 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। इसमें सारा के अलावा, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं।

इसके अलावा, एक्शन थ्रिलर 'स्काई फोर्स' है, जिसमें अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, शरद केलकर और सुनील शेट्टी भी हैं। यह 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले की कहानी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Jun 2024 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story