राष्ट्रीय: यूपी के सभी विधायक 11 फरवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के करेंगे दर्शन

यूपी के सभी विधायक 11 फरवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के करेंगे दर्शन
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्य 11 फरवरी को अयोध्‍या में भगवान राम के दर्शन करेंगे। विधायक बस से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। इसकी जानकारी यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी बस से ही जाएंगे।

लखनऊ, 6 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्य 11 फरवरी को अयोध्‍या में भगवान राम के दर्शन करेंगे। विधायक बस से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। इसकी जानकारी यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी बस से ही जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 11 फरवरी को सभी सदस्य अयोध्‍या धाम चलने के लिए आमंत्रित हैं। सुबह 8 बजे विधानसभा परिसर में सभी सदस्य आ जाएंगे और हम सभी लोग एक साथ जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि हमने बसों की व्‍यवस्‍था की है। मैं भी बस पर चलूंगा। यह बात मैंने इसलिए कह दी है ताकि कोई दूसरा सदस्य यह न पूछे कि हम अपनी गाड़ी से चल सकते हैं कि नहीं।

महाना ने सदन में अयोध्या दर्शन कार्यक्रम की जानकारी देते बताया कि अयोध्‍या धाम में 11.30 बजे पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। उसके बाद 12.30 से 2 बजे तक रामलला के दर्शन करेंगे। 2 से 3 बजे तक दोपहर भोजन की व्‍यवस्‍था वहां की गयी है और फिर वहां से 3.15 बजे बस से ही सभी सदस्य लखनऊ वापस आएंगे।

गौरतलब है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जाने से इनकार कर दिया था। लेकिन, राज्य यूनिट के नेताओं ने अयोध्या जाकर सरयू स्नान किया और रामलला के दर्शन किए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अयोध्या जाने की बात कही थी। लेकिन, वह 11 फरवरी को जाएंगे यह स्पष्ट नहीं है।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Feb 2024 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story