लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव पौड़ी में कार्यशाला से नदारद चार मास्टर ट्रेनर पर गिरी गाज

लोकसभा चुनाव  पौड़ी में कार्यशाला से नदारद चार मास्टर ट्रेनर पर गिरी गाज
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स को जरूरी जानकारियां दी जा रही है। इसी बीच कार्यशाला से चार मास्टर ट्रेनर्स के नदारद होने का मामला सामने आया है। उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पौड़ी, 19 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स को जरूरी जानकारियां दी जा रही है। इसी बीच कार्यशाला से चार मास्टर ट्रेनर्स के नदारद होने का मामला सामने आया है। उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार को लोकसभा चुनाव में तैनात मास्टर ट्रेनर्स की कार्यशाली उत्तराखंड के पौड़ी में आयोजित किया गया था। इसमें मॉक पोल, वास्तविक मतदान, मतदाता की पहचान, पहचान के अभिलेखों की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग के एई अनुज कुमार, लोक निर्माण विभाग बैजरों के जेई संजीव कुमार, लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन जेई गजेंद्र सिंह व जीआईसी पंचुरी के प्रवक्ता प्यारेलाल बडोला अनुपस्थित रहे। अब उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 March 2024 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story