बॉलीवुड: 'योद्धा' के सेट पर हमेशा मुस्कुराकर स्वागत करती हैं राशि खन्ना प्रशांत गोस्वामी
मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' में राशि खन्ना के साथ काम करने को लेकर एक्टर प्रशांत गोस्वामी ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के सेट पर हमेशा मुस्कुराकर उनका स्वागत करती हैं।
सेट पर राशि के साथ काम करने को लेकर प्रशांत गोस्वामी ने कहा, ''मुझे फिल्म में राशि खन्ना के साथ भूूमिका निभाने का मौका मिला। मैं ज्यादातर समय फिल्म में उनके साथ ही था। एक कुशल और बड़े व्यक्तित्व के धनी होने के साथ वह बेहद धैर्यवान और मिलनसार भी हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि फिल्म के एक सीक्वेंस के लिए हमें कई टेक लेने पड़े, क्योंकि एक लंबे वॉकिंग सीक्वेंस और एक निश्चित समय पर एक खास सीन करना था।''
एक्टर ने कहा, "जब भी हम कोई सीन करने के लिए एक साथ आए तो एक्ट्रेस ने सबसे पहले मुस्कुराकर मेरा स्वागत किया। मैं सचमुच उसकी गर्मजोशी से दंग रह गया।''
सिद्धार्थ के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा, “जहां तक सिद्धार्थ सर की बात है, मेरा उनके साथ एक लंबा कोर्ट रूम सीन था, हालांकि मैं सीधे तौर पर किसी से जुड़ा नहीं था। वह अपने सीन को लेकर बेहद भावुक थे।"
फिल्म में प्रशांत, राशि के साथ एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं पाठक नाम के एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं, जो प्रियंवदा (राशि द्वारा अभिनीत) का सबऑर्डिनेट है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 March 2024 5:52 PM IST