बॉलीवुड: मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस) दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी मां शौकत कैफी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्‍ट शेयर किया।

इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने अपनी मां को जिंदादिल बताते हुए उनकी खासियतें बताई। तस्‍वीर में मां-बेटी को बात करते हुए देखा जा सकता है।

अपनी पोस्‍ट के साथ एक नोट में शबाना ने लिखा, '' मेरी मां एक मजेदार महिला थीं। वह हमेशा गाने और कविता गुनगुनाती रहती थीं। जब किसी बात पर खुश होती थीं तो खुलकर हंसती थीं। एक काम जो वो चाह कर भी नहीं कर पाईं वो था सीटी बजाना! हांलाकि मेरे भाई से उन्होंने इसे सीखने की बहुत काेशिश की!''

बता दें कि शबाना की मां शौकत कैफी का 2022 में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जावेद अख्तर ने ये खबर सुनाई थी। कहा था, "वह 93 वर्ष की थीं और उन्हें एक के बाद एक समस्याएं हो रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कुछ दिनों के लिए वह आईसीयू में थीं।''

शबाना आजमी की मां शौकत कैफी थिएटर में काम करने के अलावा एक सफल अभिनेत्री भी थीं। वही शबाना के पिता कैफी आजमी उर्दू के मशहूर कवि और गीतकार थे।

शबाना का करियर भी शानदार रहा है। समानांतर से लेकर कमर्शियल सिनेमा तक में उन्होंने अपनी धाक जमाई। अभी भी पूरे उत्साह और जुनून से अपनी कला को निखार रही हैं।

शबाना आजमी अभिनीत "बन टिक्की" का वर्ल्ड प्रीमियर 5 जनवरी को कैलिफोर्निया के 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (पीएसआईएफएफ) में होगा।

फराज आरिफ अंसारी द्वारा निर्देशित इस फि‍ल्म में जीनत अमान और अभय देओल भी हैं। यह फि‍ल्म फैशन डिजाइनर से निर्माता बने मनीष मल्होत्रा ​​की "साली मोहब्बत" के बाद निर्माता के रूप में दूसरी फि‍ल्म है।

'बन टिक्की' में सात वर्षीय शानू की कहानी दिखाई गई है। जिसका पिता उसे अकेले पाल रहा है और वो इन सब चुनौतियों को झेलते हुए आगे बढ़ रहा है।

-आईएएनएस

एमकेएस/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Nov 2024 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story