राष्ट्रीय: शाइना एनसी ने अरविंद सांवत के खिलाफ दर्ज कराया केस

शाइना एनसी ने अरविंद सांवत के खिलाफ दर्ज कराया केस
शाइन एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सांवत के खिलाफ मुंबई के नागपाडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। दरअसल, अरविंद सांवत ने शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें 'इम्पोर्टेड माल' कह दिया था। इसी पर रोष जाहिर करते हुए शाइना एनसी ने पुलिस का रूख किया है।

मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। शाइन एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सांवत के खिलाफ मुंबई के नागपाडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। दरअसल, अरविंद सांवत ने शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें 'इम्पोर्टेड माल' कह दिया था। इसी पर रोष जाहिर करते हुए शाइना एनसी ने पुलिस का रूख किया है।

अरविंद सांवत ने अपने बयान में कहा था कि उनकी (शाइना एनसी) हालत देखिए। वो जिंदगीभर भाजपा में रहीं। लेकिन, आखिर में टिकट एकनाथ शिंदे की शिवसेना से ही मिला। यह इम्पोर्टेड माल नहीं चलेगा। हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है। अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं।

इसके बाद शाइना एनसी ने अरविंद सांवत के बयान पर नाराजगी जाहिर की।

शाइना ने कहा, “वो (अरविंद सांवत) महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते हैं। एक प्रोफेशनल महिला। जिसने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ किया और इसके बाद राजनीति में आने का मन बनाया। उसके बारे में आप इस तरह के अल्फाजों का इस्तेमाल भला कैसे कर सकते हैं। इससे पहले हमने आपके लिए मोदी जी के नेतृत्व में काम किया। इसके बावजूद आपका हाल बेहाल है। आपने एक महिला को 'माल' कहकर बुलाया है। आपके इस बयान को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस तरह का बयान अशोभनीय और निंदनीय है। ऐसे बयानों से आपकी घटिया मानसिकता साफ परिलक्षित होती है। इस तरह के बयान के जरिए आप अपने चरित्र को सार्वजनिक कर रहे हैं।"

उधर, मिलिंद देवड़ा ने भी अरविंद सांवत के इस बयान को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा, “अरविंद सांवत द्वारा शाइना एनसी के संबंध में दिया गया बयान किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। यह घृणित बयान है। यह समझ से परे है कि आखिर कोई राजनेता महिलाओं के संबंध में इस तरह की ओछी टिप्पणी कैसे कर सकता है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2024 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story