राजनीति: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा, 'एनआरसी पर लश्कर से धमकी भरा पत्र मिला'
कोलकाता, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से धमकी भरा पत्र मिला है।
यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ठाकुर ने दावा किया कि कथित तौर पर लश्कर द्वारा भेजा गया धमकी भरा पत्र बांग्ला में लिखा हुआ था।
भाजपा ने शांतनु ठाकुर को उत्तर 24 परगना जिले की बनगांव लोकसभा सीट से फिर उम्मीदवार बनाया है।
ठाकुर ने दावा किया कि पत्र में कहा गया है कि अगर एनआरसी लागू होने से पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों को परेशानी होगी तो पूरा देश जल उठेगा।
पत्र में केंद्रीय मंत्री के बनगांव स्थित पैतृक निवास ठाकुरबाड़ी को उड़ाने की भी धमकी दी गई है, जो मतुआ समुदाय का धार्मिक केंद्र भी है।
मतुआ पिछड़े वर्ग के शरणार्थी समुदाय के लोग हैं जो बांग्लादेश से भारत आए थे।
मंत्री ने दावा किया कि पत्र पर नजरुल इस्लाम साहेब अली और फजर अली नामक दो व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लिफाफे पर डाकघर की मुहर के अनुसार इसे उत्तर 24 परगना जिले के डेंगांगा से पोस्ट किया गया था।
ठाकुर ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि एक आतंकवादी संगठन एक मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री को ऐसा धमकी भरा पत्र कैसे भेज सकता है। यह शर्मनाक है कि ऐसे संगठन पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। मैं इस मामले की रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दूंगा।''
ठाकुर के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने इसे लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में विवाद पैदा करने के लिए बनाई गई मनगढ़ंत कहानी बताया।
सेन ने कहा, "यह कौन बता सकता है कि पत्र भेजने वाला स्वयं प्राप्तकर्ता का करीबी सहयोगी नहीं है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2024 6:57 PM IST