बॉलीवुड: ‘परहेज नहीं करना चाहिए...’ खुश रहने का ये था शेफाली जरीवाला का मंत्र

‘परहेज नहीं करना चाहिए...’ खुश रहने का ये था शेफाली जरीवाला का मंत्र
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से सब सकते में हैं। 42 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस फिटनेस को लेकर काफी सजग थीं और जिंदगी को लेकर उनका नजरिया बेहद स्पष्ट था। वो खुलकर जीने में यकीन रखती थीं।

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से सब सकते में हैं। 42 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस फिटनेस को लेकर काफी सजग थीं और जिंदगी को लेकर उनका नजरिया बेहद स्पष्ट था। वो खुलकर जीने में यकीन रखती थीं।

एक बार शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें दिल्ली से खासा लगाव है। कनॉट प्लेस (सीपी) के 'छोले भटूरे' और स्ट्रीट चाट उनकी सबसे पसंदीदा डिश है। सेहत को लेकर इतनी सजग रहने वाली अभिनेत्री का चटपटे व्यंजन को लेकर लगाव कइयों को हैरान कर गया। ऐसा बिग बॉस के सेट पर भी दिखता था।

को कंटेस्टेंट्स से फिटनेस मंत्र साझा करती थीं। रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 में उन्होंने बताया था कि किसी को भी वह चीज खाने से या करने से परहेज नहीं करना चाहिए जो चीज खुशी देती है। हालांकि, एक कलाकार के रूप में कुछ चीजों पर ध्यान देना भी जरूरी है। क्योंकि काम पहले आता है।

खास बात ये कि जरीवाला अपने शो में स्टंट भी खुद किया करती थीं, इसका जिक्र भी उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। सुपरनैचुरल ड्रामा 'शैतानी रस्में' में कपालिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने कहा था, "सेट पर हर दिन रोमांच से भरा रहता है। वह खुद स्टंट करती हैं। चाहे वह पेड़ों पर चढ़ना ही क्‍यों न हो, क्योंकि इससे मुझे सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है।"

शेफाली ने परफेक्शन लाने के लिए खुद को एक कमरे तक में बंद करने की बात कही थी। ‘कपालिका’ के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने खुद को बेडरूम में बंद कर लिया था।

निजी जिंदगी की बात करें तो जरीवाला ने पराग त्यागी से 2014 में दूसरी शादी की थी। उनकी पहली शादी मशहूर संगीतकार जोड़ी 'मीत ब्रदर्स' के हरमीत गुल्जार से 2004 में हुई थी। महज 5 साल बाद दोनों का डिवोर्स हो गया। शेफाली ने हरमीत पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story